Triple Talaq: मुस्लिम महिलाओं की भलाई के लिए तीन तलाक कानून बनने के बाद भी तीन तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का है जहाँ दहेज उत्पीड़न से परेशान महिला ने अदालत का सहारा लिया. तो भरी कचहरी में तारीख पर आये पति ने सब के सामने महिला को तीन तलाक दे दिया. जब महिला ने इसका विरोध किया तो चेहरे पर तेजाब डाल देने की धमकी देकर फरार हो गया. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने सिविल लाईन थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है. लेकिन अभी आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं हुई है. अब पीड़ित महिला पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी और खुद की सुरक्षा की गुहार लगा रही है.



घरेलू हिंसा की शिकायत
मुरादाबाद की रहने वाली शादमा ने ससुराल वालों के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत परिवार न्यायालय में दर्ज कराई थी. जिसकी सुनवाई चल रही थी लेकिन तारीख पर आये उसके पति ने भरी कचहरी में ही उसे तीन तलाक दे दिया. पति ने धमकी दी कि अगर तीन तलाक की पुलिस में शिकायत की तब तेजाब से वह उसका चेहरा जला देगा. पीड़िता की तहरीर पर पति और देवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं. पीडिता के मुताबिक अप्रैल 2021 में उसकी शादी असद सुल्तान से हुई थी. आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही शादमा को ससुराल में ससुराल वाले परेशान करने लगे. शादमा का कहना है कि ससुराल वाले आए दिन दहेज के लिए भी प्रताड़ित करते थे. परेशान होकर शादमा ने परिवार न्यायालय परिवाद डाला था. सादमा मुकदमे की पैरोकारी के लिए कचहरी गई थी. 

पुलिस ने दर्ज किया मामला
शादमा के मुताबिक परिवार न्यायालय से बाहर आते ही उसके पति असद, सास आबिदा, देवर नवेद सुल्तान, ननदोई मोहम्मद मैराज ने उसे घेर लिया और सभी ने उसे धमकाया. आरोप है कि सास, देवर और ननदोई के कहने पर पति असद ने उसे कचहरी में ही सब के सामने तीन तलाक दे दिया. शिकायत करने पर तेजाब से चेहरा जलाने की भी धमकी दी है. पीड़ित इन्साफ पाने के लिए थाने के चक्कर लगा रही है लेकिन अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. एसपी सिटी मुरादाबाद अखिलेश भदोरिया ने बताया की एक महिला ने तीन तलाक की शिकायत की है. पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: कल अलीगढ़ में SP और RLD की संयुक्त रैली, लाल टोपी और हरी टोपी पहन कर आएंगे कार्यकर्ता


Bastar News: बस्तर फाइटर्स भर्ती प्रक्रिया के बीच नक्सलियों ने फेंका पर्चा, जानिए इसमें क्या लिखा है?