Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की राजकीय रेलवे पुलिस ने पैसे के लालच में नवजात बच्चों को चुराकर बेचने वाले गैंग का खुलासा किया है. हाल ही में मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से 11 महीने के मासूम बच्चे को चोरी कर बेच दिया गया था. इस मामले में रेलवे पुलिस ने तेजी से जांच करते हुए चोरी किए गए बच्चे को दो दिन में ही सकुशल बरामद कर बड़ी सफलता पाई. इसके साथ ही रेलवे पुलिस ने बच्चे को चोरी करने वाली महिला और उसके साथी और खरीदार सहित चार लोगों को गिरफ़्तार किया है.
जानकारी के अनुसार बच्चे के माता-पिता रेलवे स्टेशन पर भीख मांगने का काम करते हैं. 28 अगस्त की रात बच्चे को माता-पिता के बीच से सोते समय चोरी कर लिया गया था. चोरी करने वाली महिला ने घटना को अंजाम देते हुए बच्चे को एक निसंतान दंपति को 19 हजार में बेच दिया गया था. बच्चा सकुशल मिलने के बाद बच्चे के माता-पिता ने रेलवे पुलिस का धन्यवाद किया है.
19 हजार में किया मासूम का सौदा
मुरादाबाद राजकीय रेलवे पुलिस क्षेत्रीय अधिकारी देवी दयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 अगस्त की रात मुरादाबाद के प्लेटफार्म से हैदर और उसकी महिला साथी चांदनी ने सीतापुर के रहने वाले धर्मेंद्र नाम के व्यक्ति जो अपनी पत्नी के साथ भीख मांगकर गुज़ारा करता था. उनके 11 महीने के बच्चे हर्ष को चुरा कर जनपद संभल के चंदौसी तहसील के पंजाबियान में 19 हजार रुपये में बेच दिया था.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी तक पहुंची पुलिस
फिलहाल इस मामले को सुलक्षा पाना पुलिस के लिए काफी चैलेंजिंग टास्क था क्योंकि बच्चा चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड नहीं हुई थी. पुलिस ने हार नहीं मानते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो एक युवक और महिला संदिग्ध परिस्थितियों में एक बच्चे को ले जाते हुए नजर आए.
इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली, तब जाकर उन संदिग्ध की पहचान हैदर और चांदनी के रूप में हुई. पुलिस मुखबिर की मदद से हैदर और चांदनी को गिरफ्तार कर जब सख़्ती से पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि उन्होंने यह बच्चा समीर नाम के व्यक्ति को 19,000 रुपए में बेचा है. पुलिस ने समीर और उसके भांजे को भी गिरफ्तार कर बच्चे की बरामदगी कर ली है.
इसे भी पढ़ें:
Ghosi Bypoll 2023: यूपी के डिप्टी CM केशव मौर्य ने घोसी उपचुनाव में किया जीत का दावा, कहा- 'साइकिल न सिर्फ...'