आज मुरादाबाद की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्णी के मामले सुनवाई होगी. इस मामले में आज अदालत में चार्ज फ्रेम किये जायेंगे. इस केस में मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ एस टी हसन, रामपुर के सपा सांसद आज़म खान सहित कई सपा नेता आरोपी हैं.


साल 2019 का है मामला


बता दें कि साल 2019 में मुरादाबाद के कटघर थाना इलाके में सपा सांसद आज़म खान के स्वागत में सपा नेता आरिज़ मियां ने एक कार्यक्रम रखा था. इस दौरान आज़म खान की मौजूदगी में सपा सांसद डॉ एस टी हसन ने जयप्रदा के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद जयप्रदा के मीडिया प्रभारी मुस्तफा हुसैन ने मुरादाबाद के कटघर थाने में आजम खां, अब्दुल्ला आजम, डा. एसटी हसन, सम्भल के पूर्व सपा जिलाध्यक्ष फरोज खां, रामपुर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन अजहर खां और आयोजनकर्ता आरिज़ मियां के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.


आज मामले में आरोप होने हैं तय


इस मामले में कोर्ट में पेश न होने पर रामपुर के पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर खां को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया है जबकि बाकि के आरोपी ज़मानत पर चल रहे हैं. आरोपियों द्वारा चार्जशीट पर सवाल उठाते हुए कोर्ट में दिए गए डिस्चार्ज प्रार्थना पत्र को भी कोर्ट खारिज कर चुका है और अब आज इस मामले में आरोप तय होने हैं. इस मामले में आरोपी मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ एस टी हसन की आवाज़ का सैंपल मैच हो चुका है. ऐसे में सपा सांसद डॉ एस टी हसन की मुश्किलें भी अब बढ़ सकती हैं. वहीं मामले के दो आरोपी आज़म खान और उनका बेटा सीतापुर जेल में बंद हैं.


ये भी पढ़ें


CM योगी की चेतावनी- तालिबानी मानसिकता कतई बरदाश्त नहीं, दंगाई की कई पीढ़ियां भूल जाएंगी दंगा कैसे होता है


UP Election 2022: उत्तर प्रदेश की राजनीति में अकेले होना क्या कांग्रेस की रणनीति है?