UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सांसद डॉ एसटी हसन (ST Hasan) का एक बयान सामने आया है. जिसमें वो दावा कर रहे हैं कि इस वक्त देश में ऐसा लग रहा है कि एक ऐसी शक्ति काम कर रही है जो हमारे देश का माहौल खराब करना चाहती है. वो हिन्दू-मुस्लिम करना चाहती है, वो चाहे सियासी हो या कोई और फेक्टर हो.


नहीं किया कोई कमेंट
सांसद ने कहा कि मेरा तो सभी अधिकरियों और प्रशासन से यही कहना है कि इनकी जड़ में जाये और पाता लगाएं कि आखिर ये शक्तियां कहां से कमांड हो रही है, जो देश को कमजोर करना चाह रही है. ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण बोलते हुए कहा कि सभी मामले कोर्ट में विचाराधीन है. कोर्ट का जो भी फैसला आएगा उसी को सब लोग मानेंगे. वहीं ज्ञानवापी मस्जिद में चल रहे सर्वे पर पूछे गए सवाल पर सपा सांसद ने खुद को अलग करते हुए कहा कि वो इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहते हैं.


Char Dham Yatra 2022: CM पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम यात्रा में हो रही मौत पर दिया बयान, सबसे ये खास अपील


ताजमहल पर क्या बोले?
वहीं औवेसी पर पूछे सवाल पर सपा सांसद ने बोला कि वो इस विवाद में पड़ना ही नहीं चाहते हैं. लेकिन इसके बाद भी सांसद डॉ एसटी हसन ने दबी जुबान में इशारा करते हुए कहा कि जब कोर्ट से इंसाफ नहीं मिलता है तो उसके बाद पूछियेगा. वहीं ताजमहल मामले में पूछे गए सवाल पर बोले कि कल को कोई आकर कह देगा कि मेरे घर में बने तहखाने में कोई राज है, तो क्या सबको खोल दोगे. सब को पता है ताजमहल किसने बनवाया है.


ये भी पढ़ें-


UP News: भीषण गर्मी के बीच बढ़ी किसानों की परेशानी, तापमान बढ़ने से आलू हो रहा खराब