Moradabad News : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने शहर के एक चैन सनैचिंग की घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने लूट के मामले में वांछित 10 हजार रूपये के इनामी अपराधी को सोमवार को गिरफ्तार किया है . पुलिस के मुताबिक इस अपराधी का एक साथी बदमाश पहले ही जेल जा चुका है. अब पुलिस को इसे गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया अपराधी नागफनी थाना इलाके का रहने वाला है और उसका बड़ा अपराधिक इतिहास है.


किस मामले में हुई गिरफ्तारी
मुरादाबाद के सिविल लाइन थाने में 5 दिसंबर 2018 को एक शिकायत दर्ज की गई थी. जिसमें दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक महिला से कुंडल व जंजीर छीन कर ले जाने की बात कही गई थी. शिकायत के आधार पर एक व्यक्ति संजीव उर्फ कालू को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं दूसरा फरार चल रहा था. आपको बता दें पिछले 3 साल से फरार चल रहे लूट की घटना को अंजाम देने वाले फिरोज की मुरादाबाद पुलिस को बहुत दिनों से तलाश थी. जिसके लिए मुरादाबाद पुलिस ने उच्च अधिकारियों के साथ मिलकर एक टीम का गठन किया.

हथियारों के साथ हुआ गिरफ्तार 
सोमवार को मुरादाबाद पुलिस गुप्त सुचना के आधार पर फिरोज के ठीकाने पर पहुंच गई. 10 हजार का इनामी फिरोज सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कंपनी बाग से अवैध तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. घटना का खुलासा करते हुए सीओ सिविल लाइन अशोक कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर एक अभियुक्त संजीव उर्फ कालू को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था. जबकि उसका साथी फिरोज फरार चल रहा था. जिस पर 10 हजार का इनाम था, फिरोज को सोमवार रात पुलिस द्वारा पीली कोठी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसको कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


Allahabad High Court Admit Card 2021: इलाहाबाद हाईकोर्ट के APS और Computer Assistant पदों के लिए होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज, ऐसे करें डाउनलोड


Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में बंद होने वाले हैं ये 32 प्राइवेट कॉलेज, जानिए क्या है वजह