UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद मुरादाबाद (Moradabad) के कलेक्ट्रेट पहुंचे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सांसद एसटी हसन (S. T. Hasan) और विधायक हाजी नासिर कुरैशी (Nasir Qureshi) ने राष्ट्रपति (President) के नाम ज्ञापन दिया है. इस दौरान उनके साथ बड़ी तादाद में सपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे. सपा सांसद और विधायक ने ये ज्ञापन जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह को दिया है.


किस मसले पर सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन में लिखा है कि देशभर में असामाजिक तत्वों द्वारा देश का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. बीते दिन रविवार की शाम बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा हनुमान जयंती की शोभा यात्रा निकाली गई थी. वह शोभायात्रा शहर के मुख्य चौराहों से होते हुए शहर कोतवाली पहुंची. वहां कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की गई थी. पुलिस प्रशासन को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर जाकर दोनों ही समुदाय के लोगों से बात कर मामले को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई. जिसके चलते बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा हनुमान जयंती को शांतिपूर्वक निकाला गया था. इसी के चलते मंगलवार को उत्तर प्रदेश बाबरी एक्शन कमेटी के मुरादाबाद अध्यक्ष सलीम बाबरी ने अपने लेटर पैड के माध्यम से देश में हो रहे असामाजिक तत्व द्वारा हिंसा को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया गया.


क्या बोले सपा सांसद?
सपा सांसद एसटी हसन का कहना है कि हमारे मुल्क में प्यार मोहब्बत से रहने वाले लोगों की गंगा-जमुनी तहजीब को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. एक-दूसरे की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. धार्मिक जुलूस निकलते रहे हैं और निकलते रहेंगे पर जो अब जुलूस निकल रहे हैं. वह उनमें तलवार, चाकू और हथियारों का प्रयोग किया जा रहा है, ऐसा कभी नहीं हुआ और मुसलमानों ने हिंदू भाइयों का स्वागत किया है, तो वही हिंदू भाइयों ने मुसलमानों का स्वागत किया है. यह परंपरा हमारे देश में चलती आ रही है. इसी को गंगा जमुनी तहजीब कहा जाता है. हम अपील करते हैं कि सभी धर्म के लोग मिलजुल कर त्योहार मनाएं और एक-दूसरे से भाईचारा बनाए रखें.


ये भी पढ़ें-


देश के सबसे बड़े इस्लामिक शिक्षण संस्थान के VC का विवादित बयान, कहा- सिर्फ नारेबाजी न करें, पूरी ताकत से मुकाबला करें


UP Corona Cases: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच छुट्टियों पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी कर्मचारियों के लिए जारी हुए ये आदेश