Mukhtar Ansari property:  यूपी के आजमगढ़ में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ पुलिस एक अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत IS 191 इंटर स्टेट गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की लखनऊ में अपराध से अर्जित 1 करोड़, 44 लाख, 84 हजार की संपत्ति कुर्क की जाएगी. बता दें कि ये प्रापर्टी गैंगेस्टर एक्ट 14 A के तहत कुर्क की जाएगी। लखनऊ के हुसैनगंज विधान सभा मार्ग पर माफिया ने अवैध कमाई से अर्जित बताई गई.


मुख्तार अंसारी पर दर्ज हुआ था मुकदमा


बता दें कि साल 2007 में माफिया ने करोड़ों की जमीन की औने-पौने दामों में रजिस्ट्री करवाई थी. साल 2014 में माफिया मुख्तार अंसारी के विरूद्ध आजमगढ़ जिले के तरवां थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसमें मुख्तार समेत 11 लोगों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी. इस मामले की विवेचना प्रशांत श्रीवास्तव कर रहे, इसी रिपोर्ट पर माफिया के विरूद्ध ये कार्रवाई की जा रही है.


आगे भी जारी रहेगा अभियान


मामले में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि मुख्तार की संपत्ति कुर्क करने के लिए आजमगढ़ की पुलिस और विवेचक भेजे जा रहे हैं. इसके साथ ही भविष्य में लगातार अपराधियों के विरूद्ध 14 A गैंगेस्टर एक्ट के विरूद्ध अभियान चलता रहेगा और संपत्ति जब्त की जाती रहेगी. विवेचना से पता चला कि बहुत सी संपत्ति ऐसी है जो अपराध से अर्जित की गई है.


मुख्तार अंसारी पर लगा है ये आरोप


बता दें कि 2014 में आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के एराखुर्द में सड़क निर्माण के दौरान हुई गोलीबारी के मामले में बाहुबली मुख्तार अंसारी सहित 11 लोग आरोपी हैं. इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई थी. इस मामले में मुख्तार अंसारी के ऊपर षडयंत्र रचने का आरोप लगा था. मुख्तार के साथ इस मामले में राजेन्द्र पासी, श्याम बाबू पासी, हरिकेश यादव, राजेश सिंह, मोहन पासी, राजन पासी, अभिलेष मिश्र, पंकज यादव, उमेश सिंह और अनुज कनौजिया शामिल थे. आजमगढ़ पुलिस अनुज कनौजिया के घर की भी कुर्की कर चुकी है.


ये भी पढ़ें-


Delhi News: दूसरी महिला के साथ रहने के लिए कराई पत्नी की हत्या, शातिर शख्स चढ़ा पुलिस के हत्थे


Punjab Weather and Pollution Report: पंजाब में कोहरे के साथ बढ़ी ठंड, यहां जानें अपने शहर के मौसम का मिजाज