UP Election 2022: शायर के ऐसे कैसे बोल ? मुनव्वर राणा ने योगी आदित्यनाथ पर एक बार फिर चलाए लफ्जों के तीर
शायर मुनव्वर राना ने चुनावी माहौल के बीच एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर यूपी में सीएम योगी दोबारा जीतकर आते हैं तो वो प्रदेश छोड़कर चले जाएंगे.
Uttar Pradesh: यूपी में चुनावों की तारीख बिल्कुल नजदीक आ चुकी है, इस बीच बयानबाजियों का दौर भी जारी है. इस बीच शायर मुनव्वर राना ने एक बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ दोबारा जीतकर आते हैं तो वे (मुनव्वर राना) यूपी छोड़ देंगे. बता दें कि मुनव्वर रायबरेली के रहने वाले हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अपनी मिट्टी को छोड़ना दुख की बात तो है लेकिन जब चिड़िया का घोसला खतरे में होता है तो वह भी अपना आशियाना छोड़ देती है. साथ ही उन्होंने कहा कि वे दिल्ली या कोलकाता चले जाएंगे.
मुसलमानों में घरों में चाकू रखना छोड़ दिया है- राना
मुनव्वर राना ने बताया कि मुसलमानों के लिए दिल्ली, कोलकाता और गुजरात अधिक सुरक्षित है. बता दें कि मुनव्वर राना ने यह भी कहा कि वो पहले भी कह चुके हैं कि योगी आए तो वो यूपी को छोड़कर चले जाएंगे. उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने अब अपने घरों में चाकू रखना बंद कर दिया है, क्योंकि उन्हें पता नहीं है कि योगी उन्हें कब बंद कर देंगे. मुनव्वर राना ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में लोग असली मुद्दों को देखेंगे और उसी के आधार पर वोट करेंगे, जिन्ना और पाकिस्तान के नाम पर यूपी की जनता वोट नहीं करेगी. ज्ञात हो कि मुनव्वर राना की बेटी सुम्मैया राना समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता भी हैं.
राना का सपना जल्द पूरा होगा- दिनेश शर्मा
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने मुनव्वर राना के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जब 10 मार्च को चुनाव नतीजे घोषित होंगे तो मुनव्वर राना को लखनऊ से जाने पर बहुत तकलीफ होगी. यूपी में चुनावी माहौल को लेकर उन्होंने कहा कि सब तरफ सिर्फ बीजेपी की लहर है और इस बार भारी मतों के साथ भाजपा फिर से सत्ता में फिर वापसी करेगी.
यह भी पढ़ें-