UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार बनने के बाद जहां पूरे प्रदेश में अपराधियों को बुल्डोजर (Bulldozer) का खौफ सताने लगा है. वहीं योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रदेश में भगवा लहराने लगा है. जिसकी एक बानगी मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के सिविल बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित महिला अधिवक्ता सम्मेलन में दिखाई दी. महिला अधिवक्ता सम्मेलन में पहुंची सैकड़ों महिला अधिवक्ता भगवा स्कार्फ में नजर आई.
कौन कौन हुआ शामिल
मुजफ्फरनगर के सिविल बार एसोसिएशन के सभागार में आज अधिवक्ता परिषद द्वारा महिला अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस महिला अधिवक्ता सम्मेलन में पूर्व डीजीसी माधुरी सिंह और श्रीमती निर्मल मित्तल द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मनीषा अग्रवाल नारायण, हरियाणा उच्चतम न्यायालय के अपर महाधिवक्ता और नई दिल्ली उच्चतम न्यायालय की मुख्य स्थाई अधिवक्ता रहीं.।
क्या बोलीं अध्यक्ष
इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि कार्यक्रम में पहुंचने वाली सभी महिला दिवस गले में भगवा पट्टा डालकर पहुंची. जब कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही पूर्व डीजीसी माधुरी सिंह से भगवा पटका डालने की बात जाननी चाही तो उन्होंने कहा कि भगवा पटका हमारे हिंदू धर्म और हमारी सनातन संस्कृति का प्रतीक है. इसलिए हम सभी महिला अधिवक्ता भगवा पटका डालकर आई है. दूसरी बात उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी की सरकार बनी है और उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री बनाया गया है. जिसकी हमें बहुत खुशी है. पहली सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं थीं, बहू-बेटी घर सके लिए बाहर नहीं जा सकती थी. आज सभी महिलाएं योगी सरकार में सुरक्षित है. इसलिए हमने भगवा पटका डाला है.
महिलाओं के साथ पुरुषों ने लिया हिस्सा
इस दौरान मनीषा अग्रवाल नारायण ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अधिवक्ता परिषद मुजफ्फरनगर इकाई ने सिविल बार ने महिला दिवस का प्रोग्राम आयोजित किया था. जिसमें बहुत भारी संख्या में महिला अधिवक्ताओं के साथ-साथ पुरुष अधिवक्ताओं ने भी भाग लिया. इस प्रोग्राम लॉ के स्टूडेंट भी मौजूद रहें. बहुत ही सकारात्मक बातें इस प्रोग्राम में कहीं गई. सबने ये ठान लिया है कि महिलाएं भी कंधे से कंधा मिलाकर इस समाज को आगे लेकर जाएंगी. वहीं उन्होंने कहा कि भगवा जो है वो राइजिंग सन, उगते हुए सूरज का कलर है. तो हम सबने भगवा रंग पहना ताकि हम सब भगवा रंग में रंग जाएं.
ये भी पढ़ें-