UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में गुरुवार को बाबा के बुलडोजर (Bulldozer) ने अवैध कॉलोनियों पर जमकर अपना कहर बरपाया. जिसके चलते अवैध रूप से बसाई जा रही 10 अवैध कॉलोनियों को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण (Muzaffarnagar Development Authority) की टीम ने बुलडोजर की मदद से नेस्तनाबूद कर दिया.
दरअसल, जनपद के रामपुर तिराहे पर बगैर नक्शा पास कराए लगभग 50 करोड़ रुपए कीमत की तकरीबन 10 अवैध कॉलोनियों को बसाया जा रहा था. जिसके चलते नोटिस देने के बाद मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को इन सभी कॉलोनियों पर बुलडोजर की कार्रवाई करते हुए, इन कॉलोनियों पर रोक लगा दी है.
क्या बोले अधिकारी?
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए एमडीए सचिव आदेश कुमार प्रजापति ने बताया कि यहां पर अवैध कॉलोनी कुछ लोग बगैर नक्शा पास कराए और लेआउट लिए विकसित कर रहे थे. उनको नोटिस दिया गया था. उस नोटिस पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान दो ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किए गए थे.
जिसके चलते शनिवार को विकास प्राधिकरण द्वारा पुलिस फोर्स के साथ मिलकर इन कॉलोनियों को ध्वस्तीकरण करने की कार्रवाई की गई है. यह आठ से 10 कॉलोनी है जो अवैध रूप से बनी हुई थी. जिन पर प्लाटिंग का काम किया जा रहा था. उन पर ध्वस्तीकरण करने की कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई शाम तक चलेगी. बाईपास रामपुर तिराहे पर यह कॉलोनी बसाई जा रही थी. करीबन 70 से 80 बीघा जमीन में यह कॉलोनी बसाई जा रही थी. जिस जमीन की कीमत तकरीबन 50 करोड़ रुपए हैं.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: रामगोपाल यादव और CM योगी की मुलाकात पर हुआ सवाल तो भड़क गए अखिलेश यादव, दिया ये जवाब