Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और महिला का रेप करने का मामला सामने आया है. जिले में एक महिला से रेप करने और उसे धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि जबरन धर्म परिवर्तन के संबंध में सात अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता के अनुसार, उसे अंसार नाम के एक शख्स से प्यार हो गया था, जो 2015 में ईंट के एक भट्ठे में काम करता था. 


धर्म बदलने का दबाव बनाया- पीड़िता
पीड़िता ने आरोप लगाया कि अंसार उसे एक मदरसे में ले गया और उस पर धर्म बदलने का दबाव बनाने लगा. उसने दावा किया कि अंसार ने कुड़का गांव ले जाकर उसके साथ रेप किया. पीड़िता ने बताया कि उसने इसके बाद एक हिंदू कार्यकर्ता से मुलाकात की और उसकी मदद से ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.


गिरफ्तार कर मामला दर्ज
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अध्‍यादेश, 2020 के तहत न्यू मंडी थाने में मामला दर्ज किया गया है.''उन्होंने कहा, ''इस संबंध में अंसार को गिरफ्तार किया गया है और सात अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.''


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: संगीत के माध्यम से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार कर रही हैं पार्टियां


UP Election 2022: बीजेपी MLA राम प्रताप सिंह चौहान को टिकट ना मिलने का डर, समर्थकों में भारी रोष, जानें- पूरा मामला