Muzaffarnagar News: मादक पदार्थ ले जा रही गाड़ी को पुलिस ने पकड़ा, एसएसपी ने की टीम को इनाम देने की घोषणा
Miranpur Thana News: शुक्रवार को मीरापुर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों को ले जा रही गाड़ी को बरामद कर लिया है. एसएसपी ने पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की है.
Muzaffarnagar News: जनपद मुजफ्फरनगर में थाना मीरापुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है . पुलिस ने शुक्रवार की देर रात्रि मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान मेरठ पौड़ी राज्य मार्ग स्थित बीआईटी चौकी पर एक मादक पदार्थो से भरी कैंटर गाड़ी पकड़ी है. प्रशासन द्वारा मादक पदार्थो की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने गाड़ी में सवार चार आरोपियों की भी मौके से गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है.
जनपद में चल रहा जीरो ड्रग्स अभियान
शनिवार को मीरापुर थाने में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव व सीओ जानसठ शकील अहमद ने इस मामले में जानकारी दी. उन्होंने ने बताया कि एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव के निर्देशन में जनपद में जीरो ड्रग्स अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार की शाम मीरापुर पुलिस को सूचना मिली कि बिजनोर की ओर से एक कैंटर गाड़ी आ रही है. जिसमें भारी मात्रा में मादक पदार्थ भरा हुआ है. सूचना पर पुलिस ने बीआईटी चौकी पर चैकिंग अभियान शुरू कर दिया. शाम के साढ़े पांच बजे पुलिस को बिजनोर की ओर से एक कैंटर गाड़ी आती दिखी. जिसे पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए चौकी पर रोक लिया. पुलिस तलाशी के दौरान गाड़ी से पशुओं के दूध बढ़ाने की दवाई व कैल्सियम की आढ़ में छिपाकर ले जा रहे प्लास्टिक के कट्टों में 2400 किलो भांग का चूरा मिला. पुलिस में गाड़ी में सवार चार आरोपितों को मौके पर ही दबोच लिया.
पकड़ने वाली टीम को मिलेगा इनाम
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम फरमान पुत्र मीरहसन निवासी भाक रोड थाना बेहत सहारनपुर, शमशाद पुत्र हय्यात निवासी सिकन्दरपुर थाना मीरापुर, जावेद पुत्र नूरहसन निवासी सिकन्दरपुर थाना मीरापुर मुदसिर पुत्र जमील निवासी सिकन्दर पुर थाना मीरापुर बताया. आरोपितों ने बताया कि वह मादक पदार्थ हरेवाली बिजनौर से लाए है और बेचने के लिए सादाबाद हाथरस जा रहे थे. पुलिस ने चारों आरोपियों का चालान कर दिया है व केंटर गाड़ी कब्जे में ले ली है. एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 2400 किलोग्राम भांग का चुरा की कीमत लगभग 1.5 लाख रुपए, कैल्सियम से भरे 22 ड्रम, 88 बाल्टी व 225 डब्बे, 51 पेटी कैल्सियम की टैबलेट, गत्ते की 104 पेटी जिनमें कैल्सियम के डब्बे हैं, एक कैन्टर नम्बर- UK 17 CA 0592 बरामद किए हैं. पकड़े गए मादक पदार्थ की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है. एसएसपी ने मादक पदार्थों को पकड़ने वाली टीम को इनाम देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें-
Good News: बक्सर के हरिओम ने पेश की मिसाल, अब तक 3000 सांपों की बचाई जान, अब करने जा रहे ये काम