Farm Law Repeal: BKU अध्यक्ष नरेश टिकैत ने दी प्रतिक्रिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की ये अपील
UP News: भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि तीनों तीनों कृषि कानून वापस लेना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अच्छी सोच है. फैसला लेकर प्रधानमंत्री ने बढ़िया काम किया है.
![Farm Law Repeal: BKU अध्यक्ष नरेश टिकैत ने दी प्रतिक्रिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की ये अपील Uttar Pradesh Muzaffarnagar Naresh Tikait said PM Modis historic decision to withdraw agricultural laws ann Farm Law Repeal: BKU अध्यक्ष नरेश टिकैत ने दी प्रतिक्रिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की ये अपील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/19/ab57497c192758c59132730cf79da05e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुजफ्फरनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 14 महीने बाद तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर दी है. जिसके बाद देशभर के किसानों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने प्रधानमंत्री के इस निर्णय का स्वागत करते हुए और कृषि कानून की समाप्ति को देश हित में बताते हुए कहा है कि हम प्रधानमंत्री जी के बहुत-बहुत आभारी हैं. जिन्होंने किसानों की समस्याओं को देखते हुए कृषि कानून को रद्द कर दिया है.
नरेश टिकैत ने की पीएम मोदी से अपील
उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन करते हैं लेकिन साथ ही एक अपील भी करते हैं कि जो एमएसपी पर कानून बनाने की गारंटी थी. उस पर भी प्रधानमंत्री जी अपना बयान जारी करें साथ ही किसानों का बकाया भुगतान और अन्य समस्याओं को देखते हुए भी प्रधानमंत्री जी को किसानों के हित में कुछ और निर्णय लेने होंगे.
आज किसानों की जीत हुई है
किसानों की राजधानी सिसौली में अपने आवास पर बोलते हुए चौधरी नरेश टिकैत ने कहा है कि पिछले 14 महीने से किसान सड़कों पर आंदोलन कर रहे थे, लेकिन आज किसानों की जीत हुई है और जीत का सेहरा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सर बंधा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कृषि कानून को रद्द करके ना सिर्फ किसानों के हित में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है बल्कि कानून रद्द होने से विपक्ष का मुद्दा भी खत्म हो गया है.
14 महीने बाद घर लौटेंगे किसान
नरेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली में जो आंदोलन चल रहा है वो संयुक्त किसान मोर्चा का आंदोलन चल रहा है. जिस पर अभी संयुक्त किसान मोर्चा किसानों के साथ बातचीत कर आंदोलन खत्म करने का निर्णय लेंगे. लेकिन इस फैसले से ये जरूर साफ हो गया है कि पिछले 14 महीने से जो किसान दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे थे. एख लंबे अरसे के बाद अब उनकी घर वापसी होगी.
ये भी पढ़ें-
UP News: ट्रेन के सामने कूदकर तीन सगी बहनों ने की आत्महत्या, आर्थिक तंगी से गुजर रहा था परिवार
Farm Laws Repeal: कृषि कानूनों की वापसी को मायावती ने बताया किसानों की जीत, अखिलेश यादव ने कसा तंज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)