UP News: उत्तर प्रदेश स्थित मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में पुलिस ने क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) के फूफा के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. मुजफ्फरनगर पुलिस (Muzaffarnagar Police) सोमवार देर रात चेंकिग कर रही थी. तभी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. चेकिंग के दौरान दो बाइक सवारों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया बदमाशों ने फायरिंग की. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो दोनों बदमाश घायल हो गए.
ये घटना मुजफ्फरनगर के कोतवानी क्षेत्र स्थित किदवई नगर में हुई है. यहां पुलिस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों काका उर्फ शहजाद और तालिब को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों बदमाश पहले पुलिस की गोली लगने से घाटल हो गए थे. पुलिस का कहना है कि दोनों बदमाश घुमंतू गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं. इनमें से काका उर्फ शहजाद पठानकोट में सुरेश रैना के फूफा की हत्या में वांटेड चल रहा था.
जौहर विश्वविद्यालय में जमीन के नीचे दबी मिली नगर पालिका की सफाई मशीन, आजम खान समेत चार पर FIR
एसएसपी ने दी जानकारी
सुरेश रैना के फूफा की हत्या के मामले में पुलिस काका उर्फ शहजाद की तलाश लंबे वक्त से कर रही थी. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मुजफ्फरनगर एसएसपी विनीत जयसवाल ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार दोनों ही आरोपी घुमंतू गिरोह के सदस्य हैं. इनके खिलाफ कई जगहों पर गंभीर घटनाओं में मुकदमा दर्ज है.
बता दें कि पंजाब के पठानकोट में क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा घर पर डकैती हुई थी. तब वहां डकैती के दौरान ही क्रिकेटर के फूफा समेत तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस घटना में काका उर्फ शहजाद आरोपी था. जिसको पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान सोमवार को गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले में काका उर्फ शहजाद के खिलाफ कोतवाली थाना एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा गिरफ्तार किए गए दोनों ही बदमाशों के अपराधिक रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Noida Wall Collapsed: नोएडा में बड़ा हादसा, सेक्टर-21 में दीवार गिरने से 4 लोगों की मौत