मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने अपने संगठन के सदस्यों की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को मुजफ्फरनगर में धरना शुरू किया था. हालांकि, जिले के अधिकारियों के साथ बातचीत होने पर टिकैत ने कुछ घंटे बाद अपना धरना समाप्त कर दिया.
भाकियू के 10 कार्यकर्ताओं को सोमवार रात गिरफ्तार किया गया था
बता दें कि भारतीय किसान यूनियन या भाकियू के 10 कार्यकर्ताओं को सोमवार रात यहां जिला अस्पताल में हुई झड़प के बाद गिरफ्तार किया गया था. जिसके विरोध में राकेश टिकैत ने मंगलवार सुबह यहां कोतवाली थाने में धरना देना शुरू किया और भाकियू कार्यकर्ताओं को मामले में झूठा फंसाने का आरोप लगाते हुए उनकी तत्काल रिहाई की मांग की.
अधिकारियों से बातचीत के बाद राकेश टिकैत ने धरना खत्म किया
वहीं बाद में अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम) नरेंद्र बहादुर सिंह और पुलिस अधीक्षक (शहर) अर्पित विजयवर्गीय ने मौके पर पहुंचकर टिकैत से धरना खत्म करने का अनुरोध किया, जिसके बाद उन्होंने धरना समाप्त कर दिया.इस बीच, पुलिस ने गिरफ्तार किए गए 10 लोगों को अदालत में पेश किया, जहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज कुमार जाटव ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
ये भी पढ़ें
UP Politics: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व MLC समेत चार पदाधिकारियों को पार्टी से किया निष्कासित