UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में पति के हाथों पिटाई से आहत 32 वर्षीय एक महिला ने अपने चार बच्चों के साथ ऊपरी गंगा (Ganga) नहर में छलांग लगा दी. इस घटना की जानकारी पुलिस (Police) ने शनिवार को दी. पुलिस ने बताया कि रीना और उसके दो बच्चों- तीन वर्षीय निविका और नौ वर्षीय संध्या को बचा लिया गया है. लेकिन उसके दो अन्य बच्चों, आठ वर्षीय सूरज और पांच वर्षीय छवि का अभी तक पता नहीं चल सका है.


क्या है मामला
पुलिस ने बताया कि भोपा गांव के पास की यह घटना शनिवार शाम की है. रीना की शादी संदीप से हुई थी और दोनों अलावलपुर गांव में रहते थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को संदीप नशे की हालत में घर आया और रीना के साथ मारपीट करने लगा. उन्होंने बताया कि गुस्से में रीना अपने बच्चों के साथ घर से निकली और जा कर नहर में कूद गई. एक अन्य घटना में, भोपा थाना क्षेत्र के नन्हेड़ा गांव में जितेंद्र नाम के 35 वर्षीय व्यक्ति ने कथित रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.


क्या हुई कार्रवाई
पुलिस ने कहा कि संदिग्ध आत्महत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. जितेंद्र द्वारा इस्तेमाल किए गए तमंचे को जब्त किया गया है.


ये भी पढ़ें-


Bilaspur Crime News: दोस्तों ने ही मिलकर युवक पर चाकू से किया जानलेवा हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती


Farrukhabad Crime News: आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई फायरिंग, एक की मौत और तीन घायल, जानें- पूरा मामला