लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नवगठित 56 नगर पंचायतों में कुछ पदों पर भर्तियां की जाएंगी. 56 पंचायतों में कुल 168 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इनमें एक अधिकारी, एक निरीक्षक और एक चतुर्थ श्रेणी के पद पर भर्ती की जाएगी. नगर विकास विभाग इन पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही भर्ती के लिए प्रस्ताव तैयार करेगा. बता दें कि नई नगर पंचायतों में पदों के सृजन की प्रक्रिया मई में शुरू हुई थी.


उल्लेखनीय है कि नगर विकास विभाग ने शहरों की बढ़ती आबादी को देखते हुए कई बड़े गांवों को नगर पंचायत का दर्जा दिया है. इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं. साथ ही नगर पंचायतों का गठन हो चुका है.


अब इन नगर पंचायतों में कर्मचारियों की तैनाती की जानी है. पहले चरण में हर नगर पंचायत में तीन-तीन पदों का सृजन किया गया है. इसके बाद जरूरत के आधार पर और पदों का भी सृजन होगा. नगर विकास विभाग का मानना है कि नई नगर पंचायतों में काम शुरू होने के बाद यहां के रहने वालों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।


नव गठित निकायों का मुख्य काम बेहतर नागरिक सुविधाएं देना होगा. इसके लिए नगर पंचायतें क्षेत्रों का सर्वे कराएंगी. इसके आधार पर विकास का प्रस्ताव बनाते हुए शासन को भेजा जाएगा. शासन से वित्तीय स्वीकृति के बाद इन क्षेत्रों में विकास के काम शुरू कराए जाएंगे. इसके साथ ही पंचायत क्षेत्र में आने वाले मुहल्लों से हाउस टैक्स की वसूली का काम शुरू किया जाएगा.


ये भी पढ़ेंः


यूपीः स्मार्ट मीटर की खामियां दबाने में क्यों जुटे हैं अफसर, आखिर किसका हो रहा बचाव ?

आगराः सास ने दी थी वकील कपिल पंवार की हत्या की सुपारी, इस कारण करवाया मर्डर