Uttar Pradesh NEET PG Counselling 2022 Choice Filling Begins: महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश (Director General of Medical Education and Training Uttar Pradesh) ने नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट काउंसलिंग 2022 (UP NEET PG Counselling 2022) के लिए च्वॉइस फिलिंग शुरू कर दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने यूपी नीट पीजी काउंसलिंग 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हो, वे ऑनलाइन च्वॉइसेस फिल कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपी नीट पीजी काउंसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – upneet.gov.in


इस तारीख के पहले भर दें विकल्प –
यूपी नीट पीजी काउंसलिंग की रिवाइज्ड डेट्स के मुताबिक वे कैंडिडेट्स जिन्होंने राउंड वन काउंसलिंग प्रॉसेस के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे 05 अक्टूबर 2022 तक च्वॉइस फिलिंग कर सकते हैं. 5 अक्टूबर को दोपहर दो बजे तक ऐसा किया जा सकता है. प्रिफरेंस फिलिंग सबमिट करने के बाद कैंडिडेट्स को अपनी च्वॉइस लॉक जरूर कर देनी चाहिए. अगर वह ऐसा नहीं करता है तो उसे सीट एलॉटमेंट प्रॉसेस से बाहर कर दिया जाएगा.


स्टेट कोटा सीटों के लिए हो रही है काउंसलिंग –
डीजीएमईयूपी राज्य की 50 प्रतिशत कोटे की सीटों के लिए यूपी नीट पीजी काउंसलिंग आयोजित कर रहा है. यूपी नीट पीजी राउंड 1 एलॉटमेंट रिजल्ट 6 अक्टूबर, 2022 को घोषित किया जाएगा. उम्मीदवार 6 अक्टूबर से एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकेंगे और 7 अक्टूबर और 12 अक्टूबर, 2022 के बीच प्रवेश प्रक्रिया के लिए उपस्थित हो सकते हैं.  उम्मीदवारों को सरकारी कॉलेजों में एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा की 891 सीटों पर प्रवेश मिलेगा और उत्तर प्रदेश राज्य के निजी कॉलेजों में 32 एमडीएस सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें:
JNU Admission 2022: इस तारीख से शुरू होगा जेएनयू के अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट्स का पहला सेमेस्टर, जानें लेटेस्ट अपडेट


BPSC 67th Prelims Result 2022: इस तारीख तक जारी हो सकता है बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे, यहां देखें ताजा अपडेट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI