UP Latest News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दूसरी बार सत्ता की कमान संभालने के साथ ही यूपी में कानून-व्यवस्था के पालन को लेकर सख्त हैं. प्रदेश में कुल 12 IAS अफसरों के तबादले हुए हैं, जिसमें छह जिलाधिकारी (DM) शामिल हैं. यहां और 3 सचिव भी बदले गए हैं, इनमें समाज कल्याण, कृषि और जल निगम विभाग के सचिव शामिल हैं. 


बता दें कि देर रात IAS अफसरों के तबादलों की लिस्ट पर मुहर लगी है. सूत्रों की मानें तो जल्द ही और जिलों के भी जिलाधिकारी बदले जाएंगे. इनमें राज्य के 8-9 जिलों के DM के जल्द तबादले की सूचना है. मिली जानकारी के मुताबिक IAS अलोक कुमार को यूपी में 1 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी का लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रभारी और सचिव नियोजक बनाया गया है.


UP Police SI Result 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक


इन IAS  अफसरों का हुआ तबादला



  • DM रायबरेली वैभव श्रीवास्तव (IAS 2009) प्रतीक्षारत किए गए हैं.

  • दीपक  मीणा  (IAS 2011) को मेरठ का डीएम बनाया गया है.

  • नेहा जैन (IAS 2014) कानपुर देहात की नयी DM बनी हैं.

  • जितेंद्र प्रताप सिंह (IAS 2013) देवरिया के नए DM बने हैं.

  • संजीव रंजन (IAS 2013) को सिद्धार्थनगर का डीएम बनाया गया है.

  • समीर वर्मा सचिव pwd को सचिव समाज कल्याण बनाया गया है.

  • देवरिया के  DM आशुतोष निरंजन प्रतीक्षारत किए गए हैं.

  • बलकार सिंह को जलनिगम का एमडी बनाया गया है.

  • आईएएस अनुराग यादव को सचिव कृषि बनाया गया है.

  • मनीष बंसल संभल के कलेक्टर बनाये गये.

  • माला श्रीवास्तव रायबरेली की नई DM होंगी.


यूपी की योगी सरकार 2.0 (Yogi Government 2.0) ने बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए 14 आईपीएस अधिकारियों (IPS Officer) के भी तबादले कर दिए हैं. इनमें से कई अफसरों को नई तैनाती दे दी गई है जबकि कई अधिकारियों के नाम वेटिंग लिस्ट में हैं. गौरतलब है कि जिन आईपीएस के कंधों पर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है उनमें से कुछ 2017-18 बैच के नए अधिकारी भी हैं.


एक नजर IPS को मिली नई जिम्मेदारी पर



  • आईपीएस विकास वैद्य को हाथरस जिले का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है.

  •  सहारनुपर ग्रामीण के अपर पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा द्विकीय को चित्रकूट का एसपी नियुक्त किया गया है.

  •  एसपी धवल जायसवाल को कुशीनगर का पुलिस कप्तान नियुक्त किया गया है.

  • बलरामपुर के एसपी हमेंत कुटियाल को मुरादाबाद के एसएसपी के तौर पर तैनाती दी गई है.

  • हाथरस के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को अमरोहा का पुलिस कप्तान नियुक्त किया गया है.


इसे भी पढ़ें:


UP News: उत्तर प्रदेश में बड़ा फेरबदल, इन 14 आईपीएस अफसरों के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट