UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) के अमृतपुर थाना क्षेत्र में बीते 7 मई को हुए दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने नामजद दो महिलाओं सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 अवैध असलहा बरामद किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों पर गैंगस्टर और एनएसए के तहत भी कार्रवाई की जाएगी. अमृतपुर थाना क्षेत्र के अमृतपुर कस्बे में बीते 7 मई को दिनदहाड़े 21 वर्षीय पीयूष अवस्थी का अपहरण करने के बाद एक झोपड़ी में ले जाकर दोनों पैर साइकिल के ट्यूब से बांधकर गोली मार दी गई थी. पीयूष की मौके पर ही मौत हो गई थी. 


माता-पिता को भी मारी गोली
हत्या करने के बाद हत्यारों ने पीयूष के पिता दिनेश अवस्थी और उनकी माता मीरा अवस्थी को भी गोली मारकर घायल कर दिया था. लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान घायल पिता दिनेश अवस्थी की भी मौत हो गई. इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल था. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने अपने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में अमृतपुर थाना अध्यक्ष सुनील सिंह परिहार और चौकी इंचार्ज सुनील यादव को सस्पेंड कर दिया. आज फरार हत्यारोपियों को पुलिस ने बेहद ही नाटकीय ढंग से  गिरफ्तार किया है. 


CM योगी ने रामनगरी के कायाकल्प का प्लान किया तैयार, सड़कों के चौड़ीकरण के साथ एयरपोर्ट से लैस होगी अयोध्या


एसपी ने क्या बताया
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि, अमृतपुर थाना क्षेत्र में अमृतपुर गांव कस्बा है. वहां 7 मई को एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गयी थी. साथ ही उनके पिता, उनकी मां और उनकी बहन घायल हुए थे जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया था. इसमें उनके पिता की भी इलाज के दौरान कल मौत हो गई. मामला दर्ज करके इसमे 11 लोगों को नामजद किया गया था और दो तीन अज्ञात लोगों को भी रखा गया था. सीसीटीवी की मदद से इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे अवैध तमंचे भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों के ऊपर गैंगस्टर और एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी.


Uttar Pradesh Advocate General: उत्तर प्रदेश के नए एडवोकेट जनरल होंगे अजय कुमार मिश्रा, राघवेंद्र सिंह की लेंगे जगह