Hardoi Crime news: उत्तर प्रदेश के हरदोई से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. यहां के लोनार थाना इलाके में अपनी ससुराल पहुंचकर एक युवक ने अपनी पत्नी व साले को चाकू मारकर घायल कर दिया.दोनों को इलाज के लिए बावन सीएचसी पर भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने शराब के नशे में घटना को अंजाम दिया था और उसके बाद वह भागने की कोशिश में था लेकिन परिजनों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
ये है मामला
लोनार थाना इलाके के गंग्योली गांव के रहने वाले शालिग्राम देवेंद्र के घर उनका बहनोई रामवीर निवासी अवंती पुरवा थाना अरवल नशे में पहुंचा था. उसकी पत्नी रिंकी मायके में ही रह रही है. किसी बात को लेकर दोनों के बीच पहले विवाद हुआ और फिर मामला हाथापाई पर उतर आया. इसके बाद रामवीर ने अपने साले शालिकग्राम पर चाकू से हमला कर दिया. उसने ताबड़तोड़ कई बार उसके पेट में चाकू से वार किए. वहीं अपने भाई को बचाने पहुंची अपनी पत्नी रिंकी पर भी आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया.
हमला करने के बाद वह भागने की फिराक में था लेकिन परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से उसे पकड़ लिया और घर के अंदर बंद कर दिया. इसके बाद पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सीओ बघौली विकास जायसवाल ने कहा कि तहरीर मिलने के बाद पूरे मामले में विधिक कार्यवाही की जाएगी.
सीओ ने क्या कहा?
सीओ ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, लोनार थाना क्षेत्र के गंग्योली गांव का एक प्रकरण सामने आया है जिसमें एक युवक अपने ससुराल गया था. वहां पर उसका ससुराली जनों से विवाद हो गया. जिसके बाद उसने अपनी पत्नी और उसके दो भाईयों पर सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर दिया. घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है. पूछताछ में ससुराली जनों ने बताया कि वो नशे की हालत में था और उसके बाद ये घटना घटी है, पूरे घटना की जांच की जा रही है, मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें
Gyanvapi Masjid में सर्वे के आदेश देने वाले जज को मिली धमकी, चिट्ठी Social Media पर वायरल