Akhilesh Yadav Delhi Visit: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज शाम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) आ रहे हैं. अखिलेश यादव यहां तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Chief Minister KCR) से मुलाकात करेंगे. वहीं दो दिग्गजों की इस मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में भी चर्चा शुरू हो गई है. दरअसल राष्ट्रपति चुनाव (President Election) से पहले दोनों नेताओं की ये मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है.


जुलाई में होने हैं राष्ट्रपति चुनाव


गौरतलब है कि जुलाई में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं और उससे पहले तीसरे मोर्चे के तमाम नेता एक दूसरे से मिल रहे हैं और इस मामले में माहौल बनाने की कवायद में जुटे हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव भी अब नजदीक हैं. इसलिए विपक्ष के तमाम बड़े नेता एक दूसरे से मुलाकात कर रहे हैं और बीजेपी को किस तरह से टक्कर दी जानी है इस पर भी रणनीति बना रहे हैं.


बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी अखिलेश यादव से कर चुकी हैं मुलाकात


बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी अखिलेश यादव से मुलाकात कर चुकी हैं. और आज अखिलेश यादव दिल्ली में तेलंगाना के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर रहे हैं. ऐसे में अटकलों का बाजार भी गर्म है और कहा जा रहा है कि दोनों नेता आगामी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अहम चर्चा करेंगे.


ये भी पढ़ें


Ram Temple Updates: 1 जून को लगाया जा सकता है गर्भगृह का पहला पत्थर, CM योगी को भेजा जाएगा आमंत्रण


Mukhtar Ansari पर ED ने कसा शिकंजा, मनी लांड्रिंग केस में विधायक बेटे समेत परिवार का बयान दर्ज