UP News: बुंदेलखंड में स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी बेहतर, महोबा में नए अस्पताल को मंजूरी
Bundelkhand News: बुंदेलखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने महोबा में 200 बेड के अस्पताल निर्माण की मंजूरी दे दी है. इसके लिए पहली किश्त भी जारी कर दी गई है.
Mahoba News: यूपी सरकार ने बुंदेलखंड (Bundelkhand) को बड़ी सौगात दी है. डिप्टी सीएम ने ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने महोबा (Mahoba) में 200 बेड का अस्पताल व ट्रॉमा सेंटर बनाने की घोषणा की. अस्पताल भवन निर्माण के लिए पहली किश्त भी जारी कर दी है. इस अस्पताल के बनने से बुंदेलखंड के हजारों मरीजों को लाभ मिलेगा.
यूपी की सरकार स्वास्थ सेवाओं को बेहतर बनाने में जुटी हुई है. ये घोषणा की गई है. बुंदेलखंड में मरीजों को इलाज के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ता था. उसी को ध्यान में रखते हुए ब्रजेश पाठक ने अस्पताल का एलान करते हुए कहा कि अब महोबा वासियों को इलाज के लिए दूसरे जिलों तक दौड़ नहीं लगानी होगी और इससे बुंदेलखंड के हजारों मरीजों को लाभ मिलेगा.
करोड़ों की लागत से होगा तैयार
डिप्टी सीएम और स्वास्थ मंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि महोबा में करोड़ों की लागत से 200 बेड का अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर के भवन का निर्माण होगा. पाठक ने विभाग के अधिकारियों को इसका जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं. इस अस्पताल के खुलने से महोबा एवं आसपास के बुंदेलखंड के लगभग 2000 मरीज प्रतिदिन इसका लाभ ले सकते हैं .
'उचित स्वास्थ सेवाएं देना हमारी प्राथमिकता'
ब्रजेश पाठक ने कहा कि आम लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवायएं उपलब्ध कराई जाएं ये प्रदेश सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि इस अस्पताल के निर्माण की पहली किश्त के रूप में उन्होंने 10 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं. पाठक ने कहा कि इस पहली किश्त से बिल्डिंग निर्माण का काम शुरू किया जाएगा. ये अस्पताल आधुनिक उपकरणों से लैस होगा जिससे अच्छा से अच्छा इलाज किया जा सके.
बुंदेलखंड वासियों को मिलेगी राहत
इस अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर में गंभीर मरीजों को इलाज करने में आसानी होगी. मरीजों व तीमारदारों की दौड़ भी पहले की अपेक्षा कम होगी वहीं लोगों को समय से इलाज मिल सकेगा. इससे मरीजों की जान बचाना आसान होगा. डिप्टी सीएम ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में स्वास्थ्य सुविधाओं को अपग्रेड किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: UP News: कल औरैया जाएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, देंगे करोड़ों की सौगात, प्रशासन तैयारियों में जुटा