कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में राम जानकी मंदिर को तोड़कर बिरयानी की दुकान चलाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. बुधवार को बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा से मिलने पहुंचे और उन्होंने नाराजगी जताते हुए मांग की कि चमनगज स्थित बाबा बिरयानी की दुकान अवैध रूप से संचालित की जा रही है. राम जानकी ट्रस्ट की जमीन पर अवैध कब्जा करते हुए सालों से मंदिर की जगह मांस की दुकान चलाई जा रही है जिसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाए. बजरंग दल कार्यकर्ता जिला संयोजक कृष्णा तिवारी के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे था. कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देते हुए पुलिस कमिश्नर से सख्त कार्यवाही की मांग की है.


पुलिस कमिश्नर ने जांच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया
कानपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा को ज्ञापन सौंपा है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओ की मानें तो घनी मुस्लिम आबादी वाले चमनगंज क्षेत्र में राम जानकी मंदिर को तोड़कर उसपर अवैध तरीके से दुकान बनाकर उसमे मांस बेचने का कारोबार किया जा रहा है. पुलिस कमिश्नर ने जांच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है.


हिन्दू समाज में रोष पैदा करने के लिए किए जा रहे ऐसे कृत्य- बजरंग दल
बजरंग दल के जिला संयोजक कृष्णा तिवारी ने बताया कि हिन्दू समाज में रोष पैदा करने के लिए ऐसे कृत्यों को अंजाम दिया जा रहा है. उनका कहना था कि कानपुर का सदभावना वाला माहौल ख़राब करने के लिए कुछ समाज विरोधी ताकते ऐसा काम कर रही हैं इसलिए बजरंग दल ऐसे लोगों को खुली चेतावनी देता है की अभी भी सुधरने का समय है, अगर अभी नहीं सुधरे तो फिर बजरंग दल ऐसे लोगो को सबक सिखाने का काम करेगा और आंदोलन करेगा.


जिला प्रशासन के दुकान को अवैध घोषित करते ही पुलिस कारर्वाई करेगी


कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा का कहना है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें ज्ञापन सौंपा गया है. इस मामले में जिला प्रशासन पहले ही बाबा बिरयानी की दुकान को लेकर राम जानकी ट्रस्ट और शत्रु संपत्ति मसले पर जांच कर रहा है. जैसे ही जिला प्रशासन इसे अवैध घोषित करेगा पुलिस अपनी कार्यवाही को अंजाम देगी. 


ये भी पढ़ें-


Baghpat Crime News: पुलिस दबिश के दौरान जहर खाने वाली मां-बेटियों में से एक की मौत, पुलिसकर्मी समेत छह पर मामला दर्ज


Noida News: थार में हॉकी स्टिक के साथ स्टंट करने का आरोपी युवक गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की गाड़ी