Lucknow Road Accident: लखनऊ में गोमती नदी में गिरी कार, दो लोगों को बचाया गया, दो की हो रही है तलाश, कुत्ते की मौत
Lucknow Breaking: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार रात एक कार गोमती नदी में गिर गई. कार में सवार दो लोगों को बचा लिया गया. यह हादसा गोमती रीवरपफ्रंट के दूसरी तरफ बैकुंठ धाम के पास हुआ.
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार रात एक कार गोमती नदी में गिर गई. कार में सवार दो लोगों को बचा लिया गया और दो लापता लोगों की तलाश की जा रही है.यह हादसा गोमती रीवरपफ्रंट के दूसरी तरफ बैकुंठ धाम के पास हुआ. कार विकास नगर की तरफ जा रही थी. कार में एक कुत्ता भी सवार था. उसकी इस हादस में मौत हो गई. हादसे का शिकार हुई कार को नदी से निकाल लिया गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने और युद्ध स्तर पर राहत और बचाव का काम चलाने के निर्देश दिए.
कहां हुआ यह हादसा
इस हादसे की खबर मिलते ही पुलिस एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और राहत और बचाव का काम शुरू किया. दो लापत लोगों की तलाश जारी है. लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार और स्पेशल पुलिस आयुक्त भी घटना की जानकारी पाकर घटनास्थल पर पहुंचे.जिलाधिकारी ने बताया कि बचाए गए लोगों की पहचान दुष्यंत और अअिषेक के रूप में की गई है. वहीं लापता लोगों के नाम राहुल और मीना है. ये लोग गोमती नगर में एक ब्यूटी पार्लर चलाते हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए ये निर्देश
जिलाधिकारी ने बताया कि कार में इन लोगों के अलावा एक कुत्ता भी सवार था, उसकी इस हादसे में मौत हो गई. उन्होंने बताया कि नदी से दुर्घटनाग्रस्त कार को भी बचाव और राहत टीम ने बाहर निकाल लिया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बी इस घटना का संज्ञान लिया और अधिकारियों तो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया. उन्होंने युद्धस्तर पर राहत और बचाव अभियान चलाने और घायलों के समुचित इलाज का भी निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें