गाजीपुर: जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह व मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता की उपस्थिति में योजना के तृतीय चरण के अंतर्गत जनपद गाजीपुर में 27 मार्ग जिनकी कुल लंबाई 164.76 किमी और कुल लागत ₹10684.03 लाख है इसका लोकार्पण किया गया.


वहीं जनपद के 33.41 किमी लंबाई के 19 मार्ग (लागत रू. 332.21 लाख) का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया. शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण में नवीन तकनीकी के उपयोग के बारे में भी विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि यह तकनीकी अन्य जनपदों में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर आरम्भ किया गया है. इस तकनीकी में उच्च गुणवत्ता की सड़क का निर्माण किया जाता है और शीघ्र ही समस्त जिलों में इसे अपनाने हेतु आदेश पारित किये जायेगें.


प्रधानमंत्री सड़क योजना हमारे द्वारा प्रस्तावित थी- अफजाल अंसारी


वहीं जब इस मामले पर बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क योजना जो हमारे द्वारा प्रस्तावित थी वह स्वीकृत हुई जो बलिया सांसद के द्वारा प्रस्तावित थी वह स्वीकृत हुई. यह प्रस्ताव उन लोगों ने पिछले साल दिया था जो स्वीकृत हुआ है.


इसी का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया. उन्होंने बताया कि यह सड़कें भारत सरकार के बजट से स्वीकृत होती हैं. बहरहाल आज मुख्यमंत्री ने कर दिया तो हम उसका स्वागत करते हैं. लेकिन उचित यह होता कि संघीय ढांचे में जो जिला पंचायत सदस्यों के द्वारा प्रस्तावित की गई थी उसका भी उद्घाटन मंत्री से करा दिया गया था जिस पर तंज कसते हुए सांसद ने कहा कि कुछ हो रहा है यह भी तो दिखाना है चाहे वह काम प्रधान करा रहा हो जिला पंचायत करा रहा हो या ब्लॉक प्रमुख करा रहा हो.


भारत सरकार की योजना का धन है- अफजाल अंसारी


अफजाल अंसारी ने आगे कहा कि, सांसद और विधायक करा रहे हो तो प्रदेश के मुखिया इसका उद्घाटन कर रहे हैं. भारत के प्रधानमंत्री करते, पीडब्ल्यूडी मंत्री गडकरी साहब करते इसका उद्घाटन, ग्राम विकास मंत्री करते तो उचित था क्योंकि इसमें प्रदेश सरकार का एक पैसा भी नहीं लगा यह पूरे भारत सरकार की योजना का धन है. बता दें, 164 किलोमीटर सड़क बन रही है.


यह भी पढ़ें.


Afghanistan Crisis: तालिबान को मध्य एशियाई देशों के सुरक्षा संगठन CSTO का संदेश, सरहदों पर हालात बिगड़े तो देंगे सैन्य जवाब


West Bengal News: बीजेपी MP अर्जुन सिंह को मिली Z कैटगरी की सुरक्षा, हाल में दो बार घर के बाहर हुआ है बम विस्फोट