UP News: सीएम योगी ने ली पुलिस कप्तानों और कोतवालों की क्लास! शिकायतों के निस्तारण में टॉप 10 में रहा ये जिला
Unnao News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश के थानेदारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर बैठक की है. इस बैठक में शिकायतों के निस्तारण में उन्नाव टॉप 10 में शामिल रहा.
UP News: उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने बीती देर शाम से रात तक प्रदेश के थानेदारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की है. अपराध और अपराधी को लेकर सीएम योगी जीरो टॉलरेंस नीति को लेकर और सख्त निर्देश दिये हैं. यूपी के इतिहास में पहली बार है जब सीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीधे थानेदारों से वार्ता की है और बेहतरीन, खराब कार्यों की समीक्षा भी की है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की देर शाम से देर रात तक करीब 3 घंटे तक प्रदेश के थानेदारों के साथ चली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उन्नाव के 21 थानेदार और सर्कल के सीओ कप्तान जुड़े रहे. सीएम ने बेहतरीन और खराब प्रदर्शन करने वाले थानों की समीक्षा की है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उन्नाव का भी जिक्र हुआ है. पुलिस ऑफिस से लेकर थानों में पहुंचने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में उन्नाव टॉप 10 में शामिल रहा.
तीन घंटे तक चली बैठक
जानकारी के अनुसार उन्नाव में हत्या, पॉक्सो के प्रकरण में सौ प्रतिशत कार्रवाई हुई है. मीटिंग में किसी भी थानेदार की खराब प्रदर्शन न होने से उन्नाव की रेपुटेशन बरकरार रही. करीब तीन घंटे तक चली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान थानेदारों के पसीने छूटते रहे. मुख्यमंत्री की वीसी खत्म होने के बाद ही सभी ने राहत की सांस ली.
सीएम की वीसी के बाद बदलाव के आसार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराध को लेकर समीक्षा की है, हालांकि डीजी से लेकर सीएम की नजरों में उन्नाव ठीक रहा, लेकिन जनपद में कई थानों में तैनात प्रभारी की कार्यशैली किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में जिले की जिम्मेदार कमांडर उनके कार्यक्षेत्र में परिवर्तन भी कर सकते हैं.
2700 पुलिस अधिकारी हुए शामिल
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था की स्थिति पर समीक्षा बैठक की है. इसे लेकर सीएम के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद का कहना है कि 'सीएम योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की. इसमें पुलिस के करीब 2700 अधिकारी शामिल हुए. बैठक में एडीजी और डीजी स्तर के अधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने गृह विभाग और पुलिस के कामकाज के प्रमुख समीक्षा बिंदुओं, अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था को लेकर की जाने वाली तैयारियों के संबंध में सभी अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिये.'
यह भी पढ़ेंः
UP Politics: 'पहले अपने घर को देखें...', अजय राय का केशव प्रसाद मौर्य पर बड़ा आरोप