Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) वाराणसी के दौरे पर हैं. शुक्रवार सुबह सीएम बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेकने पहुंचे. सीएम योगी आज ही बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के साथ गाजीपुर जाएंगे. दरअसल, जेपी नड्डा (JP Nadda) का कार्यकाल राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर एक साल जैसे ही बढ़ा वो सबसे पहले यूपी ही आए हैं. उसमें भी उन्होंने पूर्वांचल को चुना है. 


दिल्ली में पार्टी की जो राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक हुई उसमें यूपी को लेकर नई रणनीति तैयार की गई है और जेपी नड्डा का यह दौरा उसी रणनीति का हिस्सा है. जेपी नड्डा सबसे पहले वाराणसी पहुंचे जो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है और फिर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की. इसके बाद जेपी नड्डा बीजेपी का जो एजेंडा है उसे आगे बढ़ाएंगे और आज सीएम योगी के साथ गाजीपुर में जनसभा करेंगे. 


गाजीपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित
गाजीपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जेपी नड्डा पुरथा गांव में स्थित पौहारी बाबा आश्रम में दर्शन पूजन करेंगे. यहीं पर बूथ अध्यक्षों के साथ उनकी चाय पर चर्चा होगी. इसके बाद नंद रेजीडेंसी बंसी बाजार गाजीपुर में पूर्व सैनिकों के साथ बातचीत करेंगे और उनके सम्मान कार्यक्रम में जेपी नड्डा और सीएम योगी शामिल होंगे. दोपहर में आईटीआई मैदान गाजीपुर में मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे.


कमजोरी को ताकत बनाएगी बीजेपी
बीजेपी के लिए पूर्वांचल इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि 2022 के विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल में बीजेपी के मुताबिक नतीजे नहीं आए थे और खासतौर से अगर गाजीपुर की बात करें तो यहां अंसारी फैक्टर हावी है और ओमप्रकाश राजभर भी प्रभावशाली भूमिका में है. ऐसे में बीजेपी ने मिशन 80 की शुरुआत गाजीपुर से ही की है जिससे कि अपनी कमजोरी को ताकत बनाकर बाकी की सीटों के लिए जुटा जाए.



ये भी पढ़ें - Kanpur: नकली नोट मामले में एक फौजी भी शामिल, गिरफ्तार किए गए तीसरे आरोपी ने किया बड़ा खुलासा