Azamgarh News: आजमगढ़ में जहरीली शराब का कहर, 3 की मौत और कईयों की हालत गंभीर
Azamgarh News: आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई वहीं तीन की हालत गंभीर है.
Azamgarh News: उत्तर प्रदेश स्थित आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों के मौत की पुष्टि हो गई वहीं दो-तीन की हालत गंभीर है. मिली जानकारी के अनुसार कई अन्य भी जहरीली शराब के शिकार हो सकते हैं. बताया गया कि आजमगढ़ स्थित अहरौला थाना में माहुल नगर पंचायत का मामला है. हालात का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य रवाना हो गए हैं.
जहरीली शराब पीने के बाद लोगों को उल्टियां होने लगीं तो उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां अभी भी कईयों का इलाज चल रहा है.
कमिश्नर ने दी यह जानकारी
कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने बताया कि आजमगढ़ में मिलावटी शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई. 41 मरीजों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 2-3 की हालत गंभीर है. शराब बेचने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
आजमगढ़ पुलिस ने बताया कि जिन तीन लोगों के मौत की पुष्टि हुई है उसमें 52 वर्षीय झब्बू, 65 वर्षीय रामकरन और 55 वर्षीय रामप्रीत शामिल है. वहीं जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने एक संयुक्त बयान में बताया कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और जांच जारी है.
यह घटना ऐसे समय में सामने हुई है जब आजमगढ़ पुलिस ने नकली शराब बनाने व बेचने वाले 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से शराब की बोतलों के लगभग 1 लाख 40 हजार रुपये के ढक्कन, 1020 लीटर रेक्टीफाइड स्प्रिट व 33 पेटी शराब बरामद की गई.
यह भी पढ़ें:
Azamgarh News: चुनाव में खपत के लिए बन रही थी अवैध शराब, भारी मात्रा में शराब के साथ 13 गिरफ्तार
Watch: लखनऊ में 'शोले' फिल्म के गब्बर सिंह बने अरविंद केजरीवाल, कहा- 'मां कहती है सो जा वरना...'