Azam Khan News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक आजम खान (Azam Khan) की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आजम खान के खिलाफ एक नया केस दर्ज किया है. दरअसल सपा विधायक के खिलाफ जल निगम भर्ती घोटाले (Jal Nigam Recruitment Scam) में  प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट (Prevention of Money Laundering Act)  के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. 


बता दें कि सपा सरकार में वर्ष 2016 में  जल निगम में 1342 पदों पर भर्ती का घोटाला सामने आया था.  मामले की जांच कर रही एसआईटी (SIT)आजम समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ  चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.


सुप्रीम कोर्ट से हाल ही में आजम खान को मिली है अंतरिम बेल


सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद आजम खान हाल ही में बेल पर जेल से बाहर आए थे. वे 27 फरवरी 2020 से सीतापुर जेल में बंद थे. गौरतलब है कि साल 2017 में योगी सरकार के आन के बाद आजम खान के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसना शुरू हुआ था. फिर एक के बाद एक सपा के कद्दावर नेता के खिलाफ कुल 89 मामले दर्ज हो गए.


आजम खान को 26 फरवरी 2020 को रामपुर में गिरफ्तार किया गया था तब से वे सीतापुर जेल में बंद थे. हाल ही में 27 महीने सलाखों के पीछे रहने के बाद आजम खान को सभी मामलों में जमानत मिली थी.


ये भी पढ़ें


Kanpur News: जुमे की नमाज को लेकर कानपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस ने दी ये जानकारी


Kedarnath Yatra 2022: यात्रा पड़ाव में श्रद्धालुओं को बासी खाना और एक्सपायरी सामान बेच रहे व्यापारी, पहुंची खाद्य विभाग की टीम