Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के इटावा में एक महीने पहले जेल से छूटकर आए युवक को दोस्त ने गोली मार दी. घायल अवस्था में युवक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से युवक को सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया. दरअसल, युवक पिछले महीने ही जेल से छूट कर आया था. घायल युवक पर आधा दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. घायल ने दोस्तों द्वारा गोली मारने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.


इटावा में शुक्रवार को सिविल लाइन क्षेत्र के भूप सिंह उत्सव गार्डन के पास घायल अवस्था में शिवम कठेरिया के पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली. इसके बाद उसको पुलिस ने डॉ भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करवाया. डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसको सैफई पीजीआईके लिए रवाना कर दिया.


युवक पर दर्ज हैं कई मुकदमें
एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने बताया कि यह सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोतीझील चौकी की घटना है. थाने में युवक के पैर में गोली लगने से घायल होने की सूचना मिली थी, जिस पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने युवक को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. युवक ने दोस्तों द्वारा गोली मारे जाने की बात कही है. घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम भेजी गई है, कुछ तथ्य हाथ लगे हैं उसके आधार पर कार्यवाई की जा रही है. घायल युवक पर 6 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.


कुछ दिन पहले ही इटावा में हुई थी बड़ी वारदात
इटावा के थाना कोतवाली इलाके के मोहल्ला घटिया अजमत अली में किराए के मकान में रहने वाले एक प्राइवेट टीचर ने अपनी पत्नी की गला दबाकर तीसरी मंजिल से फेंक कर हत्या कर दी. घटना की चश्मदीद 8 साल की बेटी जो अपनी मां के साथ लेटी हुई थी, उसने बताया कि रात करीब 12:30 पर पापा आए और मां के साथ मारपीट की. उसके बाद उन्होंने मां का गला दबा दिया और तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया. इस बीच मैं पापा का रोकती रही, लेकिन वो नहीं माने.


Irfan Solanki के परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफों के बांधे पुल, अधिकारियों पर लगाए आरोप