Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah) के थाना भरथना में दबंगों ने उधारी के 100 रुपये के लेनदेन के चलते ऑटो चालक सलीम उर्फ छोटू को रेलवे क्रॉसिंग के किनारे बुरी तरह पीटा. दबंगों की पिटाई से दुखी सलीम ने रेलवे ट्रैक पर सामने से आ रही सुपर फास्ट ट्रेन के आगे खड़े होकर अपनी जान दे दी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. यह घटना रविवार रात 8 बजकर 25 मिनट की है, जब भरथना के मोतीगंज मोहल्ले के रेलवे क्रॉसिंग के पास 7 लोगों ने मिलकर ऑटो चालक सलीम को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. 


इस बीच रेलवे क्रॉसिंग के पास भीड़ जमा हो गई, लेकिन किसी ने भी सलीम को बचाने की कोशिश नहीं की. किसी तरह दबंगों के चंगुल से छूट कर सलीम रेलवे ट्रैक पर खड़ा हो गया और नई दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही सुपर फास्ट ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी. घटना की जानकारी मिलने पर सलीम के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर सलीम का शव कई टुकड़ों में बट कर 100 मीटर के दायरे में फैला हुआ था. जानकारी मिलने पर एसपी ग्रामीण सतपाल सिंह के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची. 


इन धराओं में मामला दर्ज
वहीं सलीम के परिजनों की तहरीर पर आईपीसी की धारा 147, 323, 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल, पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जहां एक ओर प्रदेश में योगी सरकार दबंगों के खिलाफ सख्त एक्शन में नजर आ रही है. वहीं इटावा के भरथना का यह मामला, जहां 7 लोगों ने 22 वर्षीय सलीम को लाठी-डंडों से इतनी बुरी तरह पीटा कि सलीम ने ट्रेन के सामने खड़े होकर आत्महत्या कर ली. वहीं एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि रुपये के लेनदेन के चलते हैं मारपीट की घटना हुई, जिसमें लड़ते-लड़ते सलीम रेलवे ट्रैक के पास आ गया और ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई. परिजनों की तहरीर पर 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.



यह भी पढ़ें:-


Firozabad Road Accident: फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसा,डीसीएम से टकराकर पलटी स्लीपर बस, छह यात्रियों की मौत, 21 घायल