Cyber Crime: सावधान! चारधाम यात्रियों से हो रही ठगी, 'चॉपर राइड' का ऑफर देकर लोगों को चूना लगा रहीं फर्जी वेबसाइट्स
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को लेकर कई फर्जी वेबसाइट्स द्वारा एक दर्ज से ज्यादा लोगों को ठगा जा चुका है. ये वेबसाइट्स हेलीकॉप्टर की सवारी का ऑफर देकर लोगों को चूना लगा रही हैं.
लखनऊ: उत्तराखंड (Uttarakhand) में 'चार धाम यात्रा' (Char Dham Yatra) के लिए हेलीकॉप्टर की सवारी ऑफर करने वाली फर्जी वेबसाइटों द्वारा एक दर्जन से अधिक लोगों को ठगा गया है. गौरतलब है कि पिछले एक महीने में लखनऊ साइबर सेल (Lucknow Cyber Cell) में पांच और यूपी साइबर सेल (UP Cyber Cell) में ऐसे दस मामले सामने आए हैं.
झारखंड की सीमा पर सक्रिय एक गिरोह कर रहा धोखाधड़ी- UP साइबर सेल एसपी
यूपी साइबर सेल के पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने कहा कि सवारी की पेशकश के लिए जो शिकायतें आ रही हैं, वे विभिन्न वेबसाइटों से हैं. सिंह ने यह भी कहा कि इस तरह का घोटाला न केवल यूपी में बल्कि पंजाब, हरियाणा और दिल्ली जैसे राज्यों में भी सामने आया है. प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि बिहार और झारखंड की सीमा पर सक्रिय एक गिरोह इस तरह की धोखाधड़ी कर रहा है. उन्होंने कहा कि हमें दूसरे राज्यों से भी शिकायतें मिल रही हैं.
इस तरह हो रही धोखाधड़ी
ऐसी ही एक पीड़िता के अनुसार, उसने धर्मस्थलों की यात्रा के लिए 50,000 रुपये का भुगतान किया, लेकिन उसे और उसके परिवार के सदस्यों को देहरादून में हेलीकॉप्टर में चढ़ने की अनुमति नहीं दी गई. जब उसने वजह पूछी तो उसे बताया गय, कि उसने जो टिकट बुक किए थे, वे नकली थे. शिकायत के अनुसार, पीड़ित को देहरादून स्थित पवन हंस लिमिटेड का एजेंट होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति का फोन आया था. भुगतान करने पर, जालसाज द्वारा उनके आधार कार्ड, पासपोर्ट और कोविड-19 टीकाकरण विवरण लेने के बाद, व्हाट्सएप पर हेलीकॉप्टर टिकट भेजे गए. बोर्डिंग के समय ही पता चला कि सभी टिकट फर्जी थे.
पुलिस अधिकारियों ने लोगों का दी ये सलाह
पुलिस अधिकारियों ने लोगों को सलाह दी है कि वे निजी कंपनियों को न चुनें और यह सुनिश्चित करें कि चार धाम यात्रा के लिए सरकार द्वारा अधिकृत हेली-सर्विस वेबसाइट का उपयोग किया जा रहा है और पर्यटन विभाग से इसकी पुष्टि करें.सिंह ने लोगों से किसी अज्ञात व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करने या बैंक विवरण प्रदान करने से परहेज करने का भी आग्रह किया.
ये भी पढ़ें
Lakhimpur News: तिकुनिया कांड में गवाह किसान नेता दिलाबाग सिंह पर चली गोली, 3 राउंड हुई फायरिंग
Ayodhya Ram Mandir Live: अयोध्या में CM योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के गर्भगृह का किया शिलापूजन