Firozabad Police Station Cobra Snake: बरसात के महीने में देहात के इलाकों अक्सर सांप निकल आते हैं. लेकिन, जरा सोचिए अगर पुलिस चौकी में अगर अचानक सांप नजर आ जाए तो क्या होगा. यूपी के फिरोजाबाद जिले में ऐसा ही कुछ हुआ है जहां पुलिस चौकी में अचानक 2 फीट लंबा कोबरा सांप दिखने के बाद हड़कंप मच गया. जिसने भी इस सांप को देखा सिहर उठा. सांप फन फैलाए रहा, जो भी इसके नजदीक जाता सांप उसे डसने की कोशिश करता. लेकिन, इस बीच सिपाही अनुज कुमार ने अपना कौशल दिखाते हुए कोबरा सांप को पकड़ लिया.   


एसएसपी ने की सिपाही की तारीफ
थाना रामगढ़ इलाके की इंडस्ट्रियल स्टेट कॉलोनी में बनी पुलिस चौकी खुले मैदानी क्षेत्र में है. बरसात के मौसम में यहां कोबरा सांह निकल आया जिसे देखते ही पुलिस चौकी में हड़कंप मच गया. लेकिन, इसी दौरान सिपाही अनुज कुमार ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए कोबरा सांप को पकड़ लिया. सांप इतना खतरनाक था कि जब सिहापी लकड़ी से सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे तो वो लकड़ी को भी काट रहा था. फिलहाल, सांप को एक डिब्बे में बंद कर जंगल में छुड़वा दिया गया है. इसे लेकर एसएसपी अजय कुमार शुक्ला ने भी सिपाही अनुज कुमार की तारीफ की है. एसएसपी ने कहा कि वो काफी बहादुर हैं और वे चाहते हैं कि इसी तरह उनकी पकड़ अपराधियों पर भी रहे. 


ट्विटर हैंडल पर किया शेयर 
सांप पकड़ने के दौरान सिपाही अनुज के साथी ने मोबाइल पर वीडियो भी बनाया था. इस पूरे मामले को उत्तर प्रदेश पुलिस में अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया ओर लिखा. नर,नारी या नागराज, थाने चौकी पर सबके काज. जहां अपराधी की शामत है, हर आगंतुक का स्वागत है.





ये भी पढ़ें:  


Independence Day 2021: स्वतंत्रता दिवस के अलग रंग, कहीं तिरंगे वाला घेवर तो कहीं रोशनी में नहाया रेलवे स्टेशन, देखें तस्वीरें


यूपी चुनाव: 50 साल से कम उम्र के 'सेनापतियों' के हाथ में है चुनावी कमान, जानें- क्या हैं चुनौतियां?