गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में महिला अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आलम ये है कि यहां मासूम बच्चियां भी सुरक्षित नहीं हैं. ताजा मामला जिले के थाना नवाबगंज क्षेत्र के एक गांव का है. बताया जा रहा है कि पड़ोस के रहने वाले युवक ने यहां एक नाबालिग बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया. आरोपी ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब नाबालिग बच्ची के परिवार वाले घर से बाहर मांगलिक कार्यक्रम में गए हुए थे. उसी दौरान मौका पाकर पड़ोसी युवक ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. वहीं जब परिजन घर पहुंचे तो मासूम ने उन्हें आपबीती सुनाई. जिसके बाद परिजनों ने नवाबगंज थाने में तहरीर दी. वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर 24 घंटे के अंदर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपी को किया 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार
पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि थाना नवाबगंज में एक व्यक्ति द्वारा उसकी नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के संदर्भ में तहरीर दी गई थी. इस मामले में तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की गई और 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि आरोपी पीड़िता के पड़ोस में रहता है. जब बच्ची के घरवाले किसी मांगलिक कार्यक्रम में घर से बाहर गए हुए थे उसी दौरान उसने मासूम के साथ हैवानियत की.
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को किया गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि 22 मई को थाना नवाबगंज क्षेत्र के रहने वाले एक युवक द्वारा लिखित सूचना दी गयी कि दिनांक 20 मई को उसकी नाबालिग पुत्री के साथ उसके पड़ोस के रहने वाले सतीश यादव ने दुष्कर्म किया. आरोपी ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. वहींवादी की तहरीर पर थाना नवाबगंज में सम्बन्धित धारा 376(3),504,506 भादवि व 3/4 पॉक्सो ऐक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है. वहीं घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी करने के निर्देश थानाध्यक्ष नवाबगंज को दिए गए थे. जिसके बाद थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा 23 मई को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सतीश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें-