Hardoi News: हरदोई का 'थप्पड़बाज' कोतवाल, इंसाफ मांगने आए पीड़ित के साथ बीच चौराहे की मारपीट, मुंह से निकला खून
UP News: हरदोई में एक पीड़ित व्यक्ति डीएम से न्याय मांगने पहुंचा, लेकिन उससे पहले शहर कोतवाल ने उसे धमकाते हुए थप्पड़ जड़ दिया. इससे वह जमीन पर गिर गया और उसके मुंह से खून गिरने लगा.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस से इंसाफ मांगना बेहद मुश्किल भरा काम हो गया है. यहां न्याय के लिए गुहार लगाने पर कोतवाल का थप्पड़ मिलता है. दरअसल, लापता पिता का शव नहर में मिलने के बाद जब पीड़ित अफसर से न्याय की गुहार लगाने आए तो शहर कोतवाल ने पीड़ित को ही थप्पड़ जड़ दिया, जिससे वो नाले के किनारे जा गिरा और उसके मुंह से खून आ गया. घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है. हरदोई के पिहानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मझिया बखरिया निवासी रामेश्वर पुत्र बुद्धा का 10 दिन पहले गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया था. इसके बाद वो लापता हो गए, उनके परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद रामेश्वर की गुमशुदगी की एफआईआर थाने में लिखाई थी.
पीड़ित परिजनों का आरोप है पुलिस ने मामले में लापरवाही दिखाई और कोई कार्रवाई न करते हुए मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया. इसके बाद शनिवार को रामेश्वर का शव जनपद लखनऊ के थाना काकोरी क्षेत्र के एक गांव के निकट नहर में तैरता मिला. इसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. वहीं पोस्टमार्टम के बाद जब पुलिस का रवैया परिजनों ने लापरवाही भरा देखा तो अफसर की चौखट पर न्याय की गुहार लगाने हरदोई के डीएम चौराहे पहुंचे. परिजनों का आरोप है पुलिस अगर पहले ही विपक्षी लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करते तो शायद रामेश्वर को बचाया जा सकता था.
बीच चौहारे पर कोतवाल ने की मारपीट
पीड़ित परिवार अफसरों की चौखट पर न्याय पाने के लिए पहुंचा था, लेकिन जैसे ही वह लोग डीएम चौराहे पर पहुंचे शहर कोतवाल संजय कुमार पांडे पुलिस बल के साथ वहां पर पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने आए हुए पीड़ित परिजनों के साथ मारपीट की. इस घटना के बाद कोतवाल संजय पांडे का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह पीड़ित परिजनों को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. थप्पड़ इतनी जोर का था कि पीड़ित जमीन पर दूर जा गिरा और उसके मुंह से खून गिरने लगा. वहीं इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि कुछ लोग पोस्टमार्टम कराकर जा रहे थे तभी उन लोगों ने डीएम चौराहे पर जाम लगाने का प्रयास किया. परिजनों से पुलिस द्वारा कुछ बदसलूकी करने का मामला संज्ञान में आया है. राजपत्रित अधिकारी से जांच कराकर कार्वाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें -
Uttarakhand Politics: हरीश रावत ने रोटी-गुड़ की पार्टी के बहाने BJP सरकार को घेरा, अनाजों की अनदेखी का लगाया आरोप