UP News: झोलाछाप डॉक्टरों पर प्रशासन का शिकंजा, मैदान में उतरी स्वास्थ्य विभाग की टीम, फर्जी क्लीनिक सील
Basti News: बस्ती जनपद में स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक में छापामार कार्रवाई करते हुए सील कर दिया. साथ ही दोबारा क्लीनिक संचालित न करने की हिदायत भी दी.
Basti News: बस्ती में एक बार फिर झोलाछाप डॉक्टरों पर प्रशासन की कार्रवाई देखने को मिली है. स्वास्थ्य विभाग अमले ने बस्ती जनपद पहुंचकर छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान फर्जी डॉक्टरों की क्लीनिक पर तालाबंदी की गई. स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया.
लंबे अरसे से मिल रही थी शिकायत
बस्ती जनपद में लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए. स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ ने आज टीम के साथ फर्जी डॉक्टरों की क्लीनिक पर छापेमारी की. साथ ही कार्रवाई करते हुए उन पर तालाबंदी भी कराई. दरअसल स्वास्थ्य विभाग को लंबे समय से झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी. फर्जी डॉक्टरों के क्लीनिकों को सील किया गया.
कार्रवाई से फर्जी डॉक्टरों में हड़कंप
अचानक स्वास्थ्य विभाग की छापेमार कार्रवाई से फर्जी डॉक्टरों में हड़कंप मच गया. इलाके में चल रहे फर्जी डॉक्टरों की क्लीनिक बंद होने लगी और रेड होने तक मौके से नदारद रहे. बता दें कि फर्जी नर्सिंग होम और क्लीनिक चलाने वाले आम मरीजों के जान से खिलवाड़ करने में परहेज नहीं करते हैं और पैसों के लालच में वह उनकी जान तक भी ले लेते हैं. क्षेत्र में ऐसे कई डॉक्टर हैं जिनके पास न डिग्री है न लाइसेंस फिर भी वे खुलेआम मौत बांट रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने यहां की कार्रवाई
कलवारी थाना क्षेत्र के कुसौरा बाजार में काफी दिनों से फर्जी तरीके से मेडिकल क्लीनिक चलाई जा रही थी. जिसका संचालन तथाकथित लोगों के द्वारा किया जा रहा था. मामले की जानकारी स्वास्थ्य अमले को हुई तो उन्होंने तत्काल इस पर कार्यवाही करते हुए एक टीम बनाई और उसे मौके पर छापेमारी करने के लिए भेजा.
इस पूरे मामले को लेकर डिप्टी सीएमओ डॉक्टर एसबी सिंह ने बताया कि बिना परमिशन क्लीनिक और दवा की दुकान चलाए जाने की शिकायत मिली जिसके बाद छापेमारी करते हुए उसे सील करने की नोटिस दी गई है ताकि वे दोबारा ऐसी हरकत न करे.
ये भी पढ़ें: Akhilesh Yadav Deoria Visit: देवेश दुबे ने क्यों किया अखिलेश यादव से मिलने से मना? खुद बताई ये वजह