Hijab Controversy: अलीगढ़ के धर्म समाज कॉलेज में हिजाब-भगवा पर बैन, प्रिंसिपल ने जारी किया यह नोटिस
Hijab News: अलीगढ़ के धर्म समाज कॉलेज ने कैंपस में हिजाब- भगवा को पूरी तरह से बैन कर दिया है. इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने जगह-जगह नोटिस चस्पा किए हैं.
![Hijab Controversy: अलीगढ़ के धर्म समाज कॉलेज में हिजाब-भगवा पर बैन, प्रिंसिपल ने जारी किया यह नोटिस Uttar pradesh news Hijab-saffron banned in Aligarh Dharma Samaj College ANN Hijab Controversy: अलीगढ़ के धर्म समाज कॉलेज में हिजाब-भगवा पर बैन, प्रिंसिपल ने जारी किया यह नोटिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/17/cbc6c472a5f8b418de0fdd75b98cf355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aligarh News: कर्नाटक (Karnataka) स्थित उडुपी (Udupi) में शुरू हुए हिजाब प्रकरण (Hijab Controversy) का असर अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) स्थित अलीगढ़ के स्कूलों में भी पहुंच गया है. अलीगढ़ के धर्म समाज कॉलेज (Dharm Samaj College Aligarh) ने कैंपस में हिजाब और भगवा को पूरी तरह से बैन कर दिया है. इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने जगह-जगह नोटिस चस्पा किए हैं.
नोटिस में लिखा है कि छात्र-छात्राएं ड्रेस कोड के नियमों का पालन करें. निर्धारित ड्रेस में ना आने पर उन्हें कॉलेज नहीं आने दिया जाएगा. इस बाबत कालेज के प्रिंसिपल रामकुमार वर्मा ने कहा "कुछ विद्यार्थी कॉलेज में चेहरा ढक करके आ रहे हैं. इसको हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे. कॉलेज में भगवा व बुर्का बैन है."
उन्होंने कहा "क्लास और एग्जाम चल रहे हैं. कुछ विद्यार्थी कॉलेज में चेहरा ढक करके आ रहे हैं. इसको हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे. स्टूडेंट्स को बताया जाएगा कि अगर कॉलेज में पढ़ने आते हैं तो छात्रों का चेहरा खुला होना चाहिए. चीफ प्रॉक्टर के साथ हमने योजना बनाई है. नोटिस चस्पा कर दी गई है और जल्दी से जल्दी उसको लागू करेंगे. इस तरीके से हिजाब लगाना या भगवा पहनना कॉलेज के अंदर बैन है."
क्या है छात्रों का रुख?
वहीं इस मामले पर मुस्लिम छात्रा अदीबा आरिफ ने कहा "मैं बीएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा हूं. हिजाब तो पहनना चाहिए. कॉलेज में भी पहनना चाहिए लेकिन जब बैन कर दिया गया है तो पहन कर नहीं आ पाएंगे."
दूसरी ओर छात्र नेता मोहित चौधरी ने बताया कि हमने प्रिंसिपल को ज्ञापन देकर मांग की थी कि कॉलेज में हिजाब, टोपी, बुर्का पहनकर आने वालों पर प्रतिबंध लगाया जाए. इसका विरोध हमने भगवा ओढ़कर के पढ़ाई करके किया था. जानकारी मिली है कि नोटिस चस्पा की गई है. हम कॉलेज प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द नियम का अच्छी तरह से पालन कराया जाए अन्यथा छात्र अपनी संस्कृति को बचाने के लिए भगवा पहनने को बाध्य होगा.
यह भी पढ़ें:
MP News: मध्य प्रदेश में हिजाब के बाद अब लाउडस्पीकर का विवाद गहराया, रतलाम का वीडियो Viral
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)