Kanpur Triple Talaq: यूपी के कानपुर में तीन तलाक का एक अनोखा मामला सामने आया है. सउदी अरब में नौकरी कर रहे पति ने अपनी पत्नी को फोन पर सिर्फ इसलिए तीन तलाक दे डाला क्योंकि उसकी पत्नी ने घरेलू कार्यकम में जाने के लिये आई ब्रो सेट करा ली थी. निकाह के 21 महीने बाद ही फोन पर तीन तलाक दिये जाने से पीड़िता समेत उसका पूरा परिवार परेशान है. पीड़िता के द्वारा पुलिस कमिश्नर से शिकायत के बाद जांच के बाद मामला दर्ज हो गया है.
बादशाहीनाका थानाक्षेत्र के कुली बाजार में रहने वाली पीड़ित युवती के अनुसार जनवरी 2022 में उसके माता-पिता ने प्रयागराज के फूलपुर निवासी मोहम्मद इस्लाम से उसका निकाह किया था. पीड़िता की मां का कहना है कि कुली बाजार इलाके में किराये के एक कमरे में रहते हुये भी उनके कैंसर पीड़ित पति ने अपना इलाज ना कराकर बेटी के दहेज के लिये पैसे जोड़े थे और अपने पूरे सामर्थ्य के अनुसार बेटी का निकाह कर विदा किया, इसके बावजूद निकाह के तीन महीने बाद ही बेटी का पति सालिम ड्राइवर की नौकरी के लिये सउदी चला गया.
ससुराल वालों ने की कार की डिमांड
पीड़िता का कहना है कि पति के सऊदी जाने के बाद सास मुजफ्फरी, नंद रूखसार, देवर सैफ और साकिब और ससुर उसे छोटी-छोटी बातों पर परेशान और प्रताड़ित करने लगे और बार-बार दबाव डालने लगे कि अपने मायके से एक कार मंगवाओ. इसी दौरान मायके में पिता मंजूर आलम की कैंसर से मौत हो गई. जब उनकी कार की मांग पूरी नहीं कर पाए तो मायके में अमानवीय किस्म की बंदिशें लगाने लगे.
उनका कहना है कि 'पति से ये बातें बताई तो उसने कहा की मायके जाकर रहो. बीते अगस्त के महीने में पति वापस आया तो वापस ससुराल चली गई और चार महीने तक पति के साथ रही पर उसके जाने के बाद ससुराल वाले फिर परेशान करने लगे. फोन के जरिए मेरी गलत शिकायतें पति को करने लगे और उसे भड़काने लगे और पहले से भी अधिक प्रताड़ित करने लगे. जिसके बाद परेशान होकर फिर कानपुर अपने मायके आ गई.'
वीडियो कॉल पर पत्नी को दिया तीन तलाक
बीते 4 अक्टूबर को ही पति ने मायके में रह रही पत्नी को वीडियो कॉल कर दी. इस दौरान परिवार में कार्यक्रम था और वीडियो कॉल पर पत्नी की आईब्रो सेट हुई देखकर पति मो. सालिम अचानक भड़क गया और वीडियो कॉल पर ही कहा कि आईब्रो सेट बनवाकर नाफरमानी करने के आरोप में मैं तुम्हे तलाक देता हूं और तीन बार तलाक बोल कर तलाक दे डाला. पीड़िता के अनुसार उसने बहुत मिन्नतें की पर वो नहीं माना. अब परेशान होकर पीड़िता ने आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत की और पुलिस कमिश्नर के कार्यालय जाकर भी शिकायत की. जिसके बाद जांच कर बादशाहीनाका थाने में पुलिस ने आरोपी पति समेत अन्य ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
एसीपी निशंक शर्मा ने बताया कि 'एक महिला ने प्रार्थना पत्र दिया था कि उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान कर रहे हैं. साथ ही कुछ दिन पहले सऊदी अरब से उसके पति ने इस बात पर तीन तलाक दे दिया कि उसकी पत्नी ने अपनी आईब्रो सेट कराई थी. जैसे ही मामला संज्ञान में आया, हम उस पर मुकदमा दर्ज कर आगे की विवेचना कर रहे हैं.'
यह भी पढ़ेंः
Azam Khan मामले पर पहली बार बोले ओम प्रकाश राजभर, कहा- उनका जैसा जलवा था...