Kairana News: उत्तर प्रदेश के कैराना में अवैध निर्माण और शत्रु संपत्ति को लेकर पुलिस प्रशासन एक्शन के मोड में आ गया है. गुरुवार को यहां के रामडा रोड पर अवैध तरीके से बनाए जा रहे मकान पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की और बुलडोजर से इस मकान को गिरा दिया. प्रशासन की ओर से जब ये कार्रवाई की जा रही थी तो उस वक्त मौके पर तहसीलदार प्रियंका जायसवाल, नायब तहसीलदार राजस्व विभाग व पुलिस की टीम भी मौजूद थी.
अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
दरअसल कैराना नगर के रामडा रोड और खुरगान रोड पर सैकड़ों बीघा शत्रु संपत्ति की जमीन मौजूद है. रामडा रोड पर कुछ दबंग लोगों द्वारा पूर्व में करीब 13 बीघा भूमि पर प्लाटिंग कर भूमि को औने पौने दामों में बेच दिया था. बताया गया है कि शत्रु संपत्ति होने के कारण उनके द्वारा प्लॉट खरीदने वालों के नाम बैनामे नहीं किये जा सके थे. पिछले कई दिन से रामडा रोड पर दबंग लोगो ने अवैध निर्माण कर मकान बनाने का काम शुरू कर दिया था. इस जमीन पर चारों ओर से मकान की दीवार बना दी गई थी और जल्द ही लेंटर भी डाला जाने वाला था. लेकिन इससे पहले ही इस पर प्रशासन का चाबुक चल गया. बुलडोजर से पूरे मकान को धराशायी कर दिया गया.
प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई