Kanpur News: कानपुर देहात में लूटे गए ढाई लाख के पान मसाला सहित दो आरोपी गिरफ्तार, 2 अवैध तमंचा और 4 कारतूस बरामद
Kanpur: कानपुर में कुछ दिनों पहले पान मसाला से लदी पिकअप गाड़ी को लूटने वाले दो आरोपियों को अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ इनके पास से दो अवैध तमंचा और चार कारतूस भी बरामद किए.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रेदश के कानपुर देहात अकबरपुर कोतवाली पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल मिली. लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.पुलिस ने उनके पास से लूटे गए पिकअप और सामान के साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन को भी बरामद किया. साथ ही पुलिस ने उनके पास से 2 अवैध देसी तमंचे भी बरामद किए. वहीं पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम की सफलता पर 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है. दरअसल, 14 जनवरी की रात को अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के पन्नामिनपुरवा गांव के पास एसएनके पान मसाला से लदी पिकअप को ऑटो सवार गिरोह के सदस्यों ने नाटकीय ढंग से लूट लिया था. हाईवे किनारे मोटर मैकेनिक बनकर बैठने वाले इस गिरोह की कहानी सुनकर पुलिस हैरान रह गई.
दरअसल, यह गैंग नई तकनीक के साथ लूट की वारदात को अंजाम देते थे. इस गैंग के कुछ सदस्य पहले अपने शिकार की रेकी कर उसका समय चिन्हित करते थे. इसके बाद इनका शिकार जिस रास्ते से गुजरता था उस रास्ते पर इस गैंग के कुछ सदस्य मोटर मकैनिक बनकर एक छोटी सी अस्थाई दुकान खोल लेते थे. इसके बाद गैंग के बाकी सदस्य अपने शिकार की गाड़ी को बीच रास्ते में पंचर या खराब कर देते थे. इसके बाद इसी गैंग के सदस्य मोटर मालिक या मोटर ड्राइवर को गाड़ी ठीक कराने के बहाने उसी अस्थाई मोटर मैकेनिक की दुकान पर ले आते थे, जो खुद लुटेरे गैंग के सदस्य होते थे. बाद में गैंग के लोग उस पर हमला कर उसे लूट कर फरार हो जाते थे. वहीं इस गैंग ने पिकअप लूट के बाद पुलिस को खुली चुनौती दी थी.
ढाई लाख रुपये का पान मसाला बरामद
इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी थी. वहीं लूट की घटना के खुलासे को लेकर जिले के एसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने स्थानीय थाना पुलिस को सख्त हिदायत दी थी और घटना के जल्द अनावरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे. इसी के चलते अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्य सौरभ और अंकित को पकड़ा. साथ ही पुलिस ने लूटी गई पिकअप और करीब ढाई लाख रुपये के एसएनके पान मसाला को भी बरामद कर लिया. वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचा और चार कारतूस भी बरामद किए. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ऑटो को भी बरामद कर लिया है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के इनाम से पुरस्कृत करने का ऐलान किया है.
वहीं पूछताछ के दौरान दोनों आरोपी सौरभ और अंकित ने बताया कि उनको कुछ पैसों की जरूरत थी, तो इन्होंने अजीत से बात की जो इनका मास्टरमाइंड था. सौरभ, अंकित, अजीत और सोहन इन चारों ने मिलकर एक प्लान बनाया और गाड़ी रिपेयरिंग के बहाने पिकअप को लूट लिया.