UP News: जानिए- इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से मिले सोने और करोड़ों रुपये को कहां कराया गया है जमा ?
इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां छापेमारी की कार्रवाई अब खत्म हो गई है. इसी के साथ कारोबारी के घर से बरामद किए गए करोड़ो रुपयों और सोने को भी जमा करा दिया गया है. फिलहाल कई एंजेंसिया जांच कर रही हैं.
UP News: कन्नौज के गिरफ्तार कारोबारी पीयूष जैन के घर से मिले करोड़ों रुपए की पहेली सुलझने की बजाय उलझती जा रही है. देश की 5 सबसे बड़ी एजेंसियां पीयूष जैन केस की जांच में जुट गयी हैं. क्योंकि बात सिर्फ टैक्स चोरी या फिर ब्लैक मनी की नहीं रह गई है,बल्कि इससे भी आगे बढ़ गई है. 194 करोड़ कैश के अलावा सोने की तस्करी केस की भी जांच की जा रही है.
ये एजेंसियां करेंगी जांच
अब DRI यानी डायरेक्टोरेट ऑफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस जब्त किए गए सोने की जांच करेगा. ईडी इस बात की जांच करेगा कि करोड़ों रुपए हवाला के तो नहीं है. इनकम टैक्स विभाग काले धन और पैसे के स्रोत की पड़ताल करेगा. वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो 600 किलो चंदन के तेल की जांच करेगा. वहीं, DGGI की टीम जीएसटी चोरी की जांच को आगे बढ़ाएगी.
पीयूष जैन के घर से बरामद सोना और करोड़ो रुपया यहां कराया गया है जमा
पीयूष जैन के यहां छापेमारी की कार्रवाई तो ख़त्म हो गई है. कानपुर और कन्नौज में 195 करोड़ रुपये के अलावा 23 किलो सोना भी बरामद हुआ है. माना जा रहा है कि इस मामले में अभी और भी कई बड़े राज़ सामने आएंगे. डीजीजीआई के एडिशनल डायरेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया, " हमें यहां से जो सोना मिला है उसे हमने डीआरआई को सौंपा है और बरामद 19 करोड़ कैश हमने SBI में जमा किया है. आगे की जांच जारी है."
ये भी पढ़ें