Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मऊ में महिला पुलिसकर्मियों को उस समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब एआरटीओ कहकशा खातून ने उनको बिना हेलमेट के पकड़ा गया. सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत एआरटीओ प्रशासन इस समय जागरूकता अभियान चला रहा है. इस बीच बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट पकड़े गए चालकों को जागरूक किया जा रहा है और उनको सम्मान पूर्वक जानकारी भी दी जा रही है. इस बीच जितने भी बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के लोग मिले उनको फूल मालाओं से सम्मानित किया गया. साथ ही जितने लोग हेलमेट के मिले उन्हें भी फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया. 


एआएटीओ प्रशासन कहकशा खातून ने बताया कि सड़क सुरक्षा महीना पखवाड़ा के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया जा रहा है और जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना है उन्हें भी माला पहनाकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है. सिटी मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा महीना पखवाड़ा के अंतर्गत जो लोग सीट बेल्ट और हेलमेट लगाकर जा रहे हैं उन्हें इस जागरूकता के लिए सम्मानित भी किया जा रहा है. साथ ही हम अपील करते हैं कि बाइक से चलते समय हेलमेट जरूर पहनें और जो चार पहिया गाड़ी चलाते हैं वो सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करें. 


एक माह तक चलेगा सड़क सुरक्षा माह
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन कहकशा खातून ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह पांच जनवरी से शुरू हुआ है और यह एक महीना तक चलेगा. इसमें अलग-अलग दिनों में कई कार्यक्रम किए जाएंगे. इसी के तहत जागरूकता का कार्यक्रम किया गया है. सरकार का यह उद्देश्य है कि पहले पखवाड़े में लोगों को जागरूक किया जाए कि वह सड़क सुरक्षा संबंधित सभी नियमों के प्रति जागरूक हो जाएं. पहले उन को जागरूक किया जाएगा उसके बाद द्वितीय पखवाड़े में जो लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


Keshari Nath Tripathi News: यूपी विधानसभा के पूर्व स्पीकर केशरीनाथ त्रिपाठी का निधन, सीएम योगी, डिप्टी CM ने दी श्रद्धांजलि