Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में दबोचा गया 25 हजार रुपये का ईनामी बदमाश, पुलिस ने बरामद किया नकदी सहित देशी तमंचा
UP: मुजफ्फरनगर में लूट के आरोप मे फरार चल रहे 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके पास से 25 सौ रुपये की नकदी और एक देशी तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है.

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को 25 हजार रुपये के एक ईनामी बदमाश साकिब को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आया ये शातिर बदमाश 15 दिन पहले बिजली प्लांट में बंधक बनाकर हुई डकैती की वारदात में फरार चल रहा था. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से कुछ नगदी और तमंचा कारतूस भी बरामद किया है. दरअसल, आज बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने 25 हजार रुपये के एक ईनामी वांछित डकैत साकिब निवासी मेरठ को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक इस शातिर बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर 15 दिन पहले बायवाला-बुढ़ाना मार्ग पर स्थित एक बिजली के प्लांट में गार्डों को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. इसमें ये ईनामी बदमाश साकिब वांछित चल रहा था. पुलिस ने इस शातिर बदमाश के कब्जे से 25 सौ रुपये की नकदी और एक देशी तमंचा और कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने इस डकैती की वारदात का पिछले दिनों खुलासा कर दिया था. इसमें ये शातिर बदमाश साकिब फरार चल रहा था.
शातिर बदमाश पर था 25 रुपये का ईनाम
इस शातिर बदमाश पर एसएसपी मुजफ्फरनगर विनीत जयसवाल द्वारा 25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया था. इसे बुढ़ाना पुलिस ने आज गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बुढ़ाना पुलिस को आज सूचना मिली थी कि एक वांछित अपराधी बुढ़ाना क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से घूम रहा है. इसपर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बदमाश को गिरफ्तार किया है जिसपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. साथ ही इसके कब्जे से एक तमंचा कारतूस और पहले की डकैती के कुछ पैसे भी बरामद किए गए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

