इटावा: स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर आज़ादी अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 11 से 15 अगस्त तक जनपद में 2 लाख 10 हज़ार घरों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य शासन के द्वारा रखा गया है. मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद के लोगों को प्रेरित कर उनके सहयोग से 2 लाख से ज्यादा घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया. इसके लिए ज़िलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई है. जिसकी अध्यक्ष ज़िलाधिकारी और एसएसपी के साथ मुख्य विकास अधिकारी उपाध्यक्ष बनाये गए हैं. इसी प्रकार प्रत्येक विकास खंड में जिला स्तरीय अधिकारी नोडल बनाये गए हैं जिनका काम होगा कि लोगों को घरों में तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया जाये. वहीं इतने बड़े पैमाने पर लोकल स्तर पर आईटीआई के कारीगरों और समूह की महिलाओं को तिरंगा बनाने का काम दिया जाएगा.
हर घर में तिरंगा फहराने का क्या है उद्देश्य
गौरतलब है कि आगामी 15 अगस्त को देश की 75 वीं वर्षगांठ पर 11 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक मनाए जाने वाले आजादी से अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जनपद के हर घर में तिरंगा फहराने का कार्यक्रम रखा गया है. इस मुहिम का उद्देश्य जनपद के प्रत्येक नागरिक के मन में देश प्रेम की भावना को जागृत करना है एवं राष्ट्रीय प्रतीकों के चिन्ह का सम्मान पैदा करना है. इसी के लिए शासन की तरफ से इस बार इटावा जनपद में 2 लाख 10 हज़ार घरो में तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है