Noida Parking Rates Reduced: नोएडा में पार्किंग में गाड़ी खड़ी करना सस्ता हो गया है. दरअसल 1 जून, बुधवार यानी आज से प्राधिकरण ने पार्किंग शुल्क आधा कर दिया है. ऐसा करने के पीछे प्राधिकरण का कहना है कि शुल्क आधा हो जाने से अब चालक अपने वाहनों को सड़कों पर पार्क करने की बजाय तय पार्किंग स्थान पर ही खड़ा करेंगे. इस कारण सड़को पर जाम से भी निजात मिलेगी.


चार घंटे पार्किंग के लिए सिर्फ देने होंगे 50 रुपये


बता दें कि पार्किंग रेट आधा हो जाने के बाद अब नोएडा के सेक्टर 18 मार्केट में कार समेत अन्य चार पहिया वाहनों को चार घंटे के लिए खड़ा करने पर पार्किंग शुल्क सिर्फ 50 रुपये चार्ज किया जाएगा. इससे पहले 150 रुपये पार्किंग शुल्क वसूला जाता था. इतना ही नहीं नई व्यवस्था के तहत नोएडा प्राधिकरण द्वारा 30 मिनट की पार्किंग का भी ऑप्शन दिया गया है. प्राधिकरण के अनुसार काफी समय से बाजार के व्यापारियों व आम जनता द्वारा पार्किंग शुल्क कम किए जान की मांग की जा रही थी. जिसे देखते हुए पार्किंग शुल्क में 50 फीसदी तक की कटौती कर दी गई है.


30 मिनट की पार्किंग के लिए देने होंगे इतने रुपये


अधिकारियों के मुताबिक सेक्टर 18 बाजार (Sector-18 Market) में 34 भूतल पार्किंग (Surface Parking) हैं जो लगभग 750 चारपहिया वाहन और 500 दोपहिया की जगह रखती हैं. जबकि मल्टी-लेवल पार्किंग में 3,000 वाहन खड़े करने की क्षमता है. यहां अब पार्किंग फीस कम कर दी गई है. बता दें कि 30 मिनट की पार्किंग के लिए चारपहिया वाहन को 20 रूपए तो दोपहिया के लिए 10 रूपए देने होंगे, साथ ही चार घंटे की पार्किंग के लिए चारपहिया वाहन को 50 रूपए तो दोपहिया के लिए 25 रूपए देने होंगे.


मासिक पास के लिए कितने रुपये देने होंगे


नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि कुछ लोग थोड़े समय के लिए बाज़ार में आते हैं और मिनटों में निकल जाते हैं और वे दो घंटे के लिए पैसे नहीं देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हमने अब पार्किंग फीस में बदलाव कर दिया है. साथ ही मासिक पास की दरों में भी कमी की गई है. अब तक चार पहिया और दो पहिया वाहनों के लिए मासिक पास की कीमत 5,000 और 2,500 थी जिसे अब घटाकर 4,000 और 2,000 कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें


Pamod Krishnam on Rajya Sabha Seat: कांग्रेस में फूट, प्रमोद कृष्णम बोले- कुछ नेताओं को 'हिंदू' शब्द से नफरत


एक्ट्रेस Sonakshi Sinha को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, गैर-जमानती वारंट पर आया ये फैसला