Rakesh Tikait News: रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का जन्मदिन था. इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने भी जन्मदिन की बधाई दी. इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि प्रदेश के मुखिया को अपने जन्मदिन के रिटर्न गिफ्ट के तौर पर सस्ती बिजली देने की घोषणा करनी चाहिए.
राकेश टिकैत ने किसानों की समस्याएं हल करने की मांग की
दरअसल, रविवार को मुजफ्फरनगर से दिल्ली जाते हुए राकेश टिकैत मेरठ के जिटौली गांव स्थित शिव मंदिर परिसर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सरकार के समक्ष किसानों की जो भी समस्याएं हैं उनका निदान समय पर किया जाना चाहिए, ऐसा होता है तो हमें नंबर एक बनने से कोई रोक नहीं सकता है.
टिकैत ने मुख्यमंत्री से बिजली सस्ती करने की मांग की
किसानों को भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना होगा. टिकैत ने कहा कि प्रदेश में फिलहाल बिजली के बिल लोगों की नींद उड़ा रहा है. ऐसे में राज्य सरकार को खेती और किसान के अलावा व्यापार को मजबूत करने के लिए बिजली की दरों पर भी रियायत देनी चाहिए.
युवाओं के लिए खेल का मैदान और स्टेडियम बनाने की मांग की
इस दौरान राकेश टिकैत ने युवाओं के लिए खेल का मैदान और स्टेडियम बनाए जाने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को हरियाणा की तरह यूपी में भी खेल इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करना चाहिए. हरियाणा की तर्ज पर ही यूपी के खिलाड़ियों को भी सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए. ऐसा होता है तो प्रदेश में खेलों को हर प्रकार से बढ़ावा मिलेगा.
ये भी पढ़ें