Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit) के थाना बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के बैरा गांव में बीती रात गेंहू की फसल की रखवाली करने गए किसान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक किसान के परिजनों ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ रंजिशन हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर न्याय की मांग की है.


दरअसल, हर रोज की तरह बीती शाम बीसलपुर निवासी ग्राम बैरा विजय शर्मा अपने खेतों में गेंहू की फसल की रखवाली करने के लिए गए थे. वहीं आज सुबह विजय शर्मा का शव खेत के पास पेड़ से लटका देख रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने उनके परिजनों को सूचना दी. इस घटना की खबर होते ही विजय शर्मा के घर में कोहराम मच गया. वहीं सूचना मिलने पर परिजनों के साथ पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ कर मिली तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.


परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
विजय शर्मा के परिजनों का आरोप है कि मृतक किसान ने गांव में अवैध रूप से हुए पट्टोकी संबंधित अधिकारियों से शिकायत की थी. वहीं इसकी जांच कराए जाने को लेकर गांव के प्रधान और अन्य तीन चार दबंग उसे रंजिश मान रहे थे. बीती रात खेत की रखवाली करने आए विजय शर्मा की रंजिशन हत्या की गई है.
वहीं पूरे मामले को लेकर सीओ बीसलपुर मनोज यादव ने बताया कि सुबह एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाए जाने की सूचना पुलिस के 112 नंबर पर मिली. इसके बाद घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कही है.


Magh Mela 2023: प्रयागराज में खराब मौसम के बावजूद संगम तट पर उमड़े श्रद्धालु, वसंत पंचमी पर करीब 32 लाख लोगों ने किया स्नान