(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Raebareli School Closed: शीतलहर के चलते रायबरेली में 7 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, DM ने जारी किया आदेश
UP News: रायबरेली में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के द्वारा जिले में संचालित सभी बोर्ड के विद्यालयों को 7 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया गया है.
Raebareli News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भीषण ठंड का असर अब बच्चों की पढ़ाई पर भी दिखने लगा है. रायबरेली (Raebareli) में गिर रहे पारा और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जिले के सभी बोर्ड के विद्यालयों को 7 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है. दरअसल, एक जनवरी से ही लगातार पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. गलन और शीतलहर के साथ कोहरे की भी मार लोगों को झेलने पड़ रहे हैं. इसके अलावा मुजफ्फरनगर प्रशासन ने बच्चों की सेहत का ध्यान रखते हुए ऐसा ही निर्णय लिया है.
इन जिलों में भी बंद रहेंगे स्कूल
इसके अलावा आगरा में नर्सरी से आठवीं तक स्कूल दो और तीन जनवरी को बंद थे. वहीं वाराणसी में ठंड के वजह से कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल चार जनवरी तक बंद रहेंगे. हालांकि, कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को इससे राहत नहीं मिल पाई है. उनके स्कूल जाने के समय में बदलाव किया गया है. इन बच्चों को अब सुबह 10 से स्कूल जाना होगा और उनकी छुट्टी दोपहर 3 बजे होगी. इसके अलावा शीतलहर को देखते हुए डीएम ने आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद रखने की आदेश दिए हैं. स्कूल बंद होने का आदेश सभी प्राथमिक विद्यालय, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड और मदरसा बोर्ड पर लागू होगा.
जौनपुर में भी सात जनवरी तक स्कूल बंद
जौनपुर में कक्षा एक से आठ के सभी स्कूल सात जनवरी तक बंद कई दिए गए हैं. ये निर्देश बीएसए गोरखनाथ पटेल ने जारी किया है. इसके अलावा लखीमपुर खीरी में जिलाधिकारी ने कक्षा एक से बारहवीं तक के स्कूलों को चार जनवरी तक की बंद रखने का निर्देश दिया है. जबकि इटावा जिलाधिकारी ने कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल को पांच जनवरी तक के लिए बंद किया है. वहीं गोरखपुर अगले दो दिनों तक कक्षा आठ तक के सभी सरकार और गैर सरकारी स्कूल बंद रहेंगे.
'युवक का आभार व्यक्त करता हूं, इसमें कुछ भी गलत नहीं' ,भारत जोड़ो यात्रा की चंपत राय ने की तारीफ