UP News: राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने (Chandrashekhar Azad) ने रविवार को दिल्ली में मुलाकात की. यह मुलाकात खतौली उपचुनाव के नतीजों के बाद हुई है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में आगे की रणनीति को लेकर चर्चा हुई.
इस मुलाकात की तस्वीर जयंत चौधरी ने फोटो ट्वीट की. उन्होंने कैप्शन दिया, 'संघर्ष के इस सफर का सिलसिला.' उल्लेखनीय है कि हाल ही में आरएलडी-सपा गठबंधन के उम्मीदवार मदन भैया की खतौली विधानसभा सीट पर जीत हासिल हुई है. इस सीट पर हुए उपचुनाव में मदन भैया के लिए चंद्रशेखर आजाद ने भी जयंत चौधरी के साथ रैली की थी. मदन भैया ने बीजेपी उम्मीदवार राजकुमारी सैनी को हराया था. यहां चुनाव उनके पति विक्रम सिंह सैनी की विधानसभा सदस्यता रद्द करने पर कराया गया था.
चंद्रशेखऱ ने आगे की रणनीति के दिए थे संकेत
उल्लेखनीय है कि जंयत चौधरी और चंद्रशेखर आजाद ने खतौली में रैली की थी. चंद्रशेखर के तेवर इस दौरान बीजेपी को लेकर आक्रामक दिखे. उन्होंने कहा था, 'खतौली का उपचुनाव बीजेपी के अहंकार के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम करेगा.' वहीं जब उपचुनाव में आरएलडी उम्मीदवार की जीत हुई तो चीफ जयंत चौधरी ने ट्वीट कर कहा था कि चंद्रशेखर आजाद का कलाकंद बकाया है. वहीं इस पर चंद्रशेखर आजाद ने आजाद समाज पार्टी के भविष्य की राजनीति के संकेत देते हुए कहा था कि मिठाई खाएंगे तो जरूर लेकिन अब साथ मिलकर ही खाएंगे. इससे यह जाहिर हो रहा था कि आगे के चुनाव में चंद्रशेखर, आरएलडी के साथ नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें -